
नल जल शोभा की वस्तु ही नहीं बल्कि जीवन दाता भी -प्रदीप कुमार
- आशुतोष कुमार सिंह, ब्यूरो चीफ बिहार
- Aug 21, 2022
- 520 views
राजीव पांडेय की रिपोर्ट
रामगढ़ ।। वर्तमान समय मे सूखे के कारण गिरते जल स्तर से जहां लोगों के घरों मे लगा चापाकल, समरसेबल ज़बाब दे दिया है वही हर घर नल का जल पूर्ति के लिए लगा प्रत्येक वार्ड मे नल जल ही एक मात्र सहारा है।सरकार द्वारा संचालित यह कार्यक्रम बुरा नहीं है आज लोगों को यह एहसास हो रहा है।
जल ही जीवन है को बिहार सरकार की महत्वाकांक्षी योजना हर घर नल का जल ही जीवन दाता बनी हुई है।
सिसौडा पंचायत के मुखिया प्रदीप कुमार ने संवाददाता से बातचीत के क्रम मे उक्त बातों की चर्चा की।
उन्होंने आगे कहते हुए कहा कि बहुत जगहों पर यह योजना भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ी है मै भी मानता हूं।प्रखंड में कहीं कहीं तो शुरू से ही बंद पड़ शोभा की वस्तु बनी हुई है लेकिन मेरे पंचायत के हर वार्ड मे यह योजना शोभा की वस्तु बनने के बजाय जीवन दाता बनी हुई है।मेरे प्रयास से पूर्व मे बंद पड़े नलजल को वित्तीय योजना मद से खर्च कर पुनः संचालित करने का कार्य किया।साथ ही प्रखंड,पंचायत वासियों से अपील करते हुए कहा कि आपलोगाें से जो तीस रुपए प्रति माह शुल्क के रूप मे लिया जाता है उसका समय से भुगतान करें। तीस रुपए यानी दिन का एक रुपए।क्या है अगर आप बाहर से एक बोतल पानी खरीदने जाइएगा तो कीमत का पता चल जायेगा।आपका प्रतिदिन के हिसाब से दिया गया एक रुपया किसी और के घर मे भी पानी पहुंचाने का कार्य करेगा। इसका नियमावली ऐसा बना है कि पानी का दुरुपयोग,खेती ,बागवानी मे प्रयोग करने वालों की खैर नहीं 5000रुपए तक के जुर्माने का प्रावधान है।
साथ ही जल संरक्षण पर बात करते हुए कहा कि इस समय जल को संरक्षित करने की आवश्यकता है।लोग नल के टोटी को बंद करके रखें आवश्यकता अनुसार ही पानी का सदुपयोग करें।घर पर पानी को संचित करने के लिए बड़े बड़े डब्बों, ड्रम का प्रयोग करें। ऐसा किया गया आप सभी का कार्य किसी और को जिंदगी देगा।गिरते हुए जल स्तर से पूरा देश चिंतित है आने वाले भविष्य मे अगर हमलोग अपने प्रयासों को बल नही देंगे तो पानी ही मानव सृष्टि के लिए विनाश का कारण बनेगी।जो लोग टोंटी को फ्री रखे हैं वे बंद करें नही तो विभाग द्वारा पाए जाने पर आपसे जुर्माने की राशि भी वसूली जा सकती है।
मैं भी मानता हूं कि नलजल मे लूट हुई है तो क्या उसका कारण नीतीश कुमार थोड़े हैं उस लूट के कारण मे आपके घर का ,गांव का,पंचायत का,प्रखंड का आप के बीच के लोग ही जिम्मेदार और सम्मिलित हैं जिनको आप लोगों ने मौका दिया।हम लोगों की सबसे बड़ी दोष है कि हमलोग अपनी अपनी जिम्मेदारियों को नही देखते दूसरे के जिम्मेदारियों को निहारा करते हैं और उन्ही मे दोष ढूढने का कार्य करते हैं।आगे उन्होंने कहा कि मेरे पंचायत मे गांधी जयंती के अवसर पर नवाचार करते हुए वार्ड मे नल जल के सफल संचालन को लेकर वार्ड सदस्य को पुरस्कृत करने की तैयारी है।मेरे पास उसका प्लानिंग है पारदर्शिता के आधार पर ही यह कार्य किया जायेगा।मेरा प्रतिदिन का मॉनिटरिंग किस दिन काम आएगा।
रिपोर्टर