कैमूर की बिटिया ने एक बार फिर बढ़ाया कैमूर का मान

रामगढ़ से राजीव कुमार पांडे की रिपोर्ट


रामगढ़।। महिला कुश्ती में कैमूर को एक और उपलब्धि हासिल हुई। जब पूनम ने  जिले की झोली मे  एक और गोल्ड मेडल  अपने कैरियर का सातवां मेडल झटका। इस शानदार पहलवान ने 57 किग्रा भारवर्ग मे यह जीत दर्ज की।यह उपलब्धि दानापुर ग्रैंड वेक्विट हाल मे आयोजित 23स्टेट रेसलिंग चैंपियनशिप मे हासिल की।

 बता दें कि पूनम यादव रामगढ़ के सहुका गांव के गीता देवी व वीरेन्द्र यादव की पुत्री है। जीबी महिला कॉलेज रामगढ़ में स्नातक की पढ़ाई कर रही यह छात्रा कुश्ती के क्षेत्र की उभरती हुई प्रतिभा है। पूनम ने अपने कैरियर का छठा गोल्ड मेडल भी दानापुर मे 53kg भार वर्ग मे जीता था। इसके पहले भी वह स्टेट कुश्ती चैंपियनशिप में अपना कमाल दिखाते हुए चार बार मेडल झटक चुकी है। पूनम राष्ट्रीय कुश्ती में भी हिस्सा ले चुकी है। बिहार सबजूनियर टीम की मैनेजर व कोच का रोल भी निभा चुकी है। शाहाबाद केसरी खिताब की उपविजेता भी रह चुकी हैं।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट