हादसे में दो की मौत के बाद एक मासूम बच्ची ने भी तोड़ा दम

वाराणसी।  लहरतारा में हुए भयानक हादसे में घायल कुणाल की एक वर्षीय बच्ची विधि की गुरुवार को बीएचयू ट्रामा सेंटर में इलाज के दौरान मौत हो गई। बच्ची के शव को तारा देवी को सुपुर्द कर दिया गया। हालाकि जिस घर में विस्फोट हुआ था उसमें कोई भी घर का सदस्य नहीं आया। घटना का मुख्य आरोपी कुणाल की पुलिस में इतनी अंदर तक पैठ थी कि वह अपने बाइक पर पुलिस का लोगो और विश्व हिंदू परिषद लिखवाकर चलता था। पड़ोसियों के मुताबिक उसके घर पर आए दिन पुलिस का आना जाना लगा रहता था। धमाके से चटके कुल चार घरों में से तीन घरों के सदस्यों ने घर के बाहर रात बिताई। कुछ सदस्यों को उनके रिश्तेदार के घर भेज दिया गया है। मकान में हुए विस्फोट के चलते पड़ोसी समेत दो लोगों की मौत हो गई और पांच से अधिक घायल हो गए। हादसे के बाद परिवार के कई सदस्य मौके से फरार हो गए। धमाका इतना जबरदस्त था कि आसपास के आधा दर्जन से अधिक मकानों की दीवारों में दरार पड़ गई। विस्फोट की वजह सिलेंडर का ब्लास्ट होना बताया जा रहा है।  आसपास के लोगों ने मकान में पटाखों का भी कार्य बताया जा रहा है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट