मिट्टी खनन माफिया पर राजस्व विभाग ने कसा शिंकजा मामला दर्ज

भिवंडी।। भिवंडी के ग्रामीण परिसरों में अवैध रूप से मिट्टी की खुदाई बड़े पैमाने कर की जा रही है। जिसकी कई शिकायतो के बाद जिला अधिकारी राजेश नार्वेकर ने अवैध रूप से मिट्टी की खुदाई सहित ढुलाई करने वाल वाहनों पर सख्त कार्रवाई करने के लिए आदेश दिया है। जिसके उपरान्त भिवंडी प्रांत अधिकारी बालासाहेब वाकचौरे, तहसीलदार अधीक पाटिल के मार्गदर्शन में तालुका के राजस्व विभाग ने मिट्टी ढुलाई करने वाले वाहनों का जब्तीकरण कर कार्रवाई करना शुरू कर दिया है। बतादें कि भिवंडी के मंडल अधिकारी संतोष आगीवाले के नेतृत्व में तलाठी चित्रा मयुरेश विशे,रोहन राजेन्द्र पवार, कोतवाल प्रशिता कांबले के टीम ने गाँवों में गस्त करने के लिए निकले थे। इस दरमियान आमणे परिसर के पिसे फुलोरेपाडा गांव के सरकारी जमीन, सर्वे नंबर 111 पर मिट्टी व खनिज की खुदाई कर ट्रक क्रमांक एम एच 02 एफ जी 6159 जाते हुए दिखाई पड़ा। अवैध रूप से मिट्टी खुदाई कर ढुलाई करते देख राजस्व विभाग की टीम ने ट्रक ड्राइवर को रूकने के लिए कहा, किन्तु ड्राइवर ने राजस्व विभाग की टीम के  अधिकारियों के शरीर पर गाड़ी चढ़ाने का प्रयास करते हुए वहां से अपनी ट्रक लेकर भाग निकाला। हालांकि अधिकारियों द्वारा ट्रक का पीछा करते देख ड्राइवर ने आमणे गांव के रास्ते पर अपनी ट्रक को छोड़ कर भाग गया। राजस्व विभाग के अधिकारी ने निजी ड्राइवर को बुलाकर ट्रक को अर्जुनी तलाठी कार्यालय के परिसर में जमा कर दी है। इसके आलावा मंडल अधिकारी संतोष आगीवाले ने पडघा पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस ने ट्रक मालक उमेश शुक्ला व ड्राइवर मृत्यूंजय पांडे के खिलाफ भादंवि की धारा 379, महाराष्ट्र जमीन राजस्व संहिता 1966 के कलम 48(7)  के तहत मामला दर्ज कर लिया है। राजस्व विभाग द्वारा कार्रवाई होत देख मिट्टी व खनिज माफियाओं में हड़कप मचा हुआ है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट