अन्धविश्वास फैलाकर प्रतिदिन हजारों लोगों को ठग रहा फर्जी तांत्रिक

अमानीगंज, अयोध्या ।। तहसील मिल्कीपुर के थाना खंडासा क्षेत्र में स्थित ग्राम सभा अटेसर के पांडे के पुरवा में लगभग 15 वर्षों से पूरी तरह से अनपढ़ और अशिक्षित मंसाराम पुत्र राम केवल नाम का एक फर्जी तांत्रिक क्षेत्रवासियों के मध्य अंधविश्वास फैला कर सैकड़ों देवताओं को अपने बस में बता कर और सरकार द्वारा सुरक्षित व  सरकारी जमीन में मजार बनाकर लोगों को इस्लाम धर्म के देवताओं की पूजा करने पर मजबूर करता है और खुद टोपी लगा कर नमाज पढ़ता है, तथा लोगों से संतान होने के नाम पर व बीमारी ठीक करने के नाम पर हजारों लाखों रुपए ठगता है । आए दिन क्षेत्र के सभी चौराहों पर बड़ी संख्या में टोटके का सामान अंडा रथ खड़ाऊ मिठाई वस्त्र आदि आदि बहुत सारे सामान चढ़े हुए मिलते हैं जिससे रास्ते में आते जाते लोग भयभीत हो जाते हैं और भूत प्रेत की आशंका उनके मन में समा जाती है । क्षेत्र में इन तांत्रिकों ने अपना ऐसा सिक्का जमा लिया है की कई बार पत्रकारों के जाने के बाद भी व पुलिस प्रशासन के द्वारा मना करने पर भी यह अपनी पहुंच के बल पर किसी की सुनने को तैयार नहीं हैं । प्रत्येक सप्ताह के बृहस्पतिवार को हजारों की संख्या में लोगों की भीड़ जमा होती है और ₹20 से लेकर  ₹100 तक का टोकन लिया जाता है, और लाखों रुपए बनाई गई इस्लाम धर्म की मजार पर चढ़ाया जाता है तथा लोगों को अंधविश्वास और टोना टोटका व इस्लाम धर्म को मानने पर मजबूर किया जाता है । पत्रकारों के द्वारा पूछे जाने पर कुछ बताने से इंकार कर घर छोड़कर भाग जाता है । अब देखना यह है कि प्रत्येक गुरुवार को हजारों की संख्या में भीड़ होने पर भी प्रशासन मौन रहता है या  फिर कोई कार्यवाही करता है या फिर प्रशासन भी इस अंधविश्वास को मानता है । देखना है खबर चलने के बाद प्रशासन क्या कार्रवाई करता है ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट