हादसे में घायल मरीज के परिजनों से अस्पताल के डॉक्टर ने की बदसलूकी

घायल युवक के परिजनों पर अपने भाई के मेडिकल स्टोर से दवा खरीदने को विवश कर रहे थे अस्पताल के एक चिकित्सक डॉ अरविंद मौर्य ...


घायल युवक को जिला अस्पताल रेफर किए जाने पर आक्रोशित परिजनों के गुस्से के बाद उसी अस्पताल में हुआ घायल युवक का इलाज


बिना हाथ लगाए अस्पताल के डॉक्टर अरविंद मौर्य ने रेफर किए जाने हेतु सहयोगी चिकित्सकों को दे दी थी सलाह ...


मिल्कीपुर, अयोध्या ।। कुमारगंज थाना क्षेत्र के सरूरपुर गांव के पास बाइक सवार युवक को तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्राली ने जोरदार टक्कर मार दी।जिसके चलते 30 वर्षीय बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया मौके पर पहुंची पीआरबी पुलिस टीम ने आनन-फानन में घायल युवक को इलाज के लिए 100 सैय्या संयुक्त चिकित्सालय कुमारगंज भिजवाया।जहां बिना घायल को हाथ लगाए अस्पताल के चिकित्सक डॉ अरविंद मौर्या ने पहले तो अस्पताल के सामने खोले गए अपने संबंधी के मेडिकल स्टोर से दवा लाने की बात कही।जब घायल युवक के परिजनों ने अस्पताल से दवा किए जाने की बात कही तब डॉ अरविंद मौर्या का गुस्सा सातवें आसमान जा पहुंचा और उन्होंने जिला अस्पताल रेफर करने की बात इलाज कर रहे अस्पताल के अन्य चिकित्सकों से कही। जिसके बाद घायल युवक के परिवारी जनों का गुस्सा फूट गया और उनके आक्रोश के बाद उसी अस्पताल में घायल युवक का इलाज शुरू हुआ।जहां प्राथमिक उपचार के उपरांत उसकी हालत स्थिर बताई गई।यही नहीं घायल दलित युवक के परिजनों से अस्पताल के डॉक्टर अरविंद मौर्या ने जमकर बदसलूकी भी की और उन्होंने युवक के परिजनों को जातिसूचक शब्दों की गालियां देते हुए फर्जी मुकदमे में फंसा देने की धमकी तक दे डाली। अस्पताल के चिकित्सक डॉ अरविंद मौर्या की बदसलूकी के बाद अस्पताल में मौजूद मरीजों एवं तीमारदारों में गहरा आक्रोश व्याप्त हो गया।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक कुमारगंज थाना क्षेत्र के तेंधा गांव निवासी 30 वर्षीय युवक हेमराज पासी पुत्र गनेशी पासी अपने बड़े भाई विनोद कुमार पासी के साथ बाइक से अमानीगंज के लिए निकला था कुमारगंज थाना क्षेत्र क्षेत्र सरूरपुर गांव के पास पहुंचा ही था कि विपरीत दिशा से तेज रफ्तार से लापरवाही पूर्वक चलाते हुए आईसर ट्रेक्टर ट्राली के ड्राइवर में बाइक में जोरदार टक्कर मार दी जिसके चलते युवक हेमराज पासी गंभीर रूप से घायल हो गया घटना के बाद मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने घटना की जानकारी पीआरडी पुलिस टीम को दी सूचना मिलते ही पीआरबी 0943 पुलिस टीम के कर्मियों ने आनन-फानन में घायल युवक को इलाज के लिए कुमारगंज स्थित संयुक्त चिकित्सालय भिजवाया। अस्पताल के इमरजेंसी में घायल युवक का इलाज अरविंद मौर्या पहले तो मरीज के परिजनों से नाम पता और जाति पूछी और फिर अस्पताल के मुख्य प्रवेश द्वार के ठीक सामने खुलवाए गए अपने संबंधी के मेडिकल स्टोर से दवा लाने की बात कही।इस पर जिला पंचायत सदस्य बबलू पासी के भाई राजू पासी ने विरोध जताया तब डॉ अरविंद मौर्या आपे से बाहर हो गए और उन्होंने घायल युवक के परिजनों सहित तीमारदारी में पहुंचे लोगों को खूब खरी-खोटी सुनाई।जिसको लेकर मरीज के परिजनों ने जमकर हंगामा किया।

अस्पताल के चिकित्सक द्वारा मरीज के तीमारदारों से बदसलूकी किए जाने की जानकारी मिलते ही अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ संतोष कुमार बाल रोग विशेषज्ञ मौके पर पहुंचे और उन्होंने आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया तब जाकर घायल युवक का इलाज सुचारू रूप से शुरू हो सका और उसी संयुक्त चिकित्सालय में एक्सरे सहित अन्य प्राथमिक उपचार होने के बाद अस्पताल के ही डॉक्टरों ने घायल युवक की स्थिति खतरे से बाहर बताई।वहीं दूसरी ओर हादसे में घायल दलित युवक के परिजनों ने बदसलूकी करने वाले चिकित्सक डॉ अरविंद मौर्या के खिलाफ मुकदमा कायम किए जाने हेतु कुमारगंज पुलिस को तहरीर दिए जाने की बात कही है।वहीं दूसरी ओर क्षेत्रवासी लोगों का कहना है कि अस्पताल के डॉ अरविंद मौर्य ने अपने सगे भाई का एक मेडिकल स्टोर अस्पताल के मुख्य प्रवेश द्वार के ठीक सामने खुलवा रखा है,जहां उसी डॉक्टर की मिलीभगत से अस्पताल के अन्य चिकित्सक भी मरीजों को बाहर स्थित मेडिकल स्टोर की दवा खरीदे जाने हेतु मजबूर करते हैं।अस्पताल के सीएमएस डॉ रजत चौरसिया का कहना है कि मेरे पिता का हार्ट अटैक पड़ गया था,मैं दिल्ली में हूं।आने के बाद बदसलूकी करने वाले करने वाले चिकित्सक डॉ अरविंद मौर्या के खिलाफ विभागीय अधिकारियों को कार्यवाही एवं अस्पताल के मुख्य प्रवेश द्वार पर स्थित मेडिकल स्टोर को बंद करवाए जाने हेतु रिपोर्ट प्रेषित करूंगा।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट