
बिजली कटौती से उपभोक्ता परेशान, इंतजार में कट रही रात
- आशुतोष कुमार सिंह, ब्यूरो चीफ बिहार
- Aug 28, 2022
- 324 views
रामगढ़ से राजीव कुमार पाण्डेय कि रिपोर्ट
रामगढ़(कैमूर) ।। एनटीपीसी के पांच बिजली यूनिट बंद होने के कारण बिहार को केंद्रीय बिजली सेक्टर से लगभग 800मेगावाट बिजली प्रतिदिन कम मिल रही है जबकि पहले चार यूनिटों से 5400 मिल रही थी।
कम बिजली प्राप्ति का कारण यूनिट संख्या छः( फरक्का यूनिट),यूनिट संख्या तीन(रेलवे नवीनगर),यूनिट संख्या दो (कहलगांव),यूनिट संख्या एक (बाढ़),यूनिट संख्या आठ बरौनी की वार्षिक मरम्मती के कारण बंद है। बाढ़ व नवीनगर ये दोनो यूनिट आगामी 30अगस्त को चालू होने की संभावना है।जबकि और यूनिट सितंबर के पहले सप्ताह मे चालू होने की संभावना है।
इस कम मिल रही बिजली के कारण लोगों को सोने से लेकर बच्चों का पढ़ाई तक प्रभावित हो रहा है।इधर लोग सोशल मीडिया पर सरकार पर चुटकी ले कह रहे हैं कि लालटेन का युग आ गया जबकि हकीकत कुछ और है।
वही सहायक अभियंता बिजली विभाग रामगढ़ का कहना है कि रामगढ़ मे 10से 12मेगावाट बिजली ही मिल रही है। ऊपर से ही कम आ रही है।हर जगह लोड सीडिंग की समस्या चल रही है।
रिपोर्टर