लावारिस हालत में खड़ी टेम्पू से 440 बोतल देशी शराब बरामद

रामगढ़ से राजीव कुमार पाण्डेय कि रिपोर्ट


रामगढ़(कैमूर) ।। रामगढ़ थाना प्रशासन ने शराब के मामले में कार्यवाही करते हुए एक और उपलब्धि अपने नाम जोड़ा है ।रोज-रोज पकड़े जाने के बावजूद रामगढ़ थाना क्षेत्र के नहीं शराबी सुधर रहे हैं नहीं अवैध शराब कारोबारी । रामगढ़ थाना प्रशासन ने थाना के दक्षिण बगल में टेंपू गैरेज के सामने खड़ी लावारिस टेंपू से 440 बोतल ब्लू लाइन देसी शराब बरामद किया टेंपो का नंबर UP 61T6 164है। शराब व्यवसाई टैंपू के अंदर का खाना बना कर शराब का अवैध व्यवसाय चला रहे थे। रामगढ़ थाना प्रभारी राम कल्याण यादव ने आगे जानकारी देते हुए कहा कि गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई है टेंपू के मालिक का पता लगाया जा रहा है इस मामले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट