भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष का दुर्गावती में कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार स्वागत

दुर्गावती से संवाददाता पिंटू तिवारी की रिपोर्ट


दुर्गावती ।। दुर्गावती में भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष मिथिलेश तिवारी का भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा जोरदार स्वागत किया गया। मिथिलेश तिवारी एक निजी कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए जा रहे थे। इसी दौरान दुर्गावती के मरहिया मोड़ के पास उनका स्वागत किया गया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में योगी बाबा के तर्ज पर बिहार में भी सरकार होनी चाहिए। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार अमेरिकन गर्लफ्रेंड है कभी सुबह किसी और के साथ  तो शाम को किसी और के साथ रहते हैं। इनके द्वारा बिहार की जनता के जनादेश को धोखा दिया गया है। जनता चुनाव का इंतजार कर रही है इन्हें आने वाले चुनाव में धोबिया पाठ सिखाएगी। वही मुख्यमंत्री के लालच में नीतीश कुमार जो कार्य किए हैं इससे भाजपा अपने को ठगा महसूस कर रही है। उन्होंने कहा कि भविष्य में नीतीश कुमार के लिए भाजपा में कोई जगह नहीं है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बनने का जो  अपना सोच रहे हैं वह सपना बहुत दूर है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक गरीब पिछड़ा वर्ग से आते हैं और हमारे देश का प्रधानमंत्री गरीब एवं पिछड़ा वर्ग का ही व्यक्ति बनेगा। नीतीश कुमार जो सपना देख रहे हैं वह उनका सपना कभी साकार होने वाला नहीं है। अब वह कहीं के नहीं रहेंगे । इस मौके पर विशंभर तिवारी, आशुतोष तिवारी, लाला तिवारी, मृत्युंजय पांडेय, रामनिवास तिवारी सहित काफी संख्या में भाजपा के कार्यकर्ता मौजूद रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट