श्रद्धांजलि सभा मे पहुंचे कई विधायक,सांसद,समाजसेवी नेता गण
- आशुतोष कुमार सिंह, ब्यूरो चीफ बिहार
- Sep 01, 2022
- 337 views
राजीव कुमार पाण्डेय कि रिपोर्ट
मोहनिया ( कैमूर) ।। बीएचयू छात्र नेता विवेक राय के दादा स्वर्गीय सिताराम राय का तेरहवीं सह भोज उनके पैतृक गांव कटरा कला मोहनियां में आयोजित हुआ। कार्यक्रम मे शिरकत करने वालों में सासाराम सांसद छेदी पासवान, भभुआ विधायक भरत बिंद, मोहनियां विधायक संगीता कुमार, पूर्व कैमूर चैयरमेन वकील यादव, जिला परिषद सदस्य दूर्गावती दिपक यादव , लोजपा नेता शेखर पासवान युवा कांग्रेस नेता बिहार आशीष पाण्डेय,बसपा नेता सतीश यादव उर्फ पिन्टू यादव,घोसी सांसद के प्रतिनिधि योगी प्रवीण राय सहित सैकड़ों गणमान्य वरिष्ठजनों ने श्रद्धांजलि अर्पित किया। जनता का जमावड़ा शाम तक लगा रहा सबने स्वर्गीय सिताराम राय के कीर्तियों को याद किया। वही इस श्रद्धांजलि सभा के बाद सोशल मीडिया मे पोस्ट के बाद सांसद छेदी पासवान का जूता पहन माल्यार्पण करना छाया रहा।लोग तरह तरह का व्यंग्य कर सांसद के और उनके पार्टी के संस्कार को ले चुटकी ले रहे हैं।
रिपोर्टर