
कर्मनाशा नदी पार करने के दौरान गहरे पानी मे डूबे व्यक्ति का शव बरामद
- आशुतोष कुमार सिंह, ब्यूरो चीफ बिहार
- Sep 01, 2022
- 311 views
राजीव कुमार पाण्डेय कि रिपोर्ट
रामगढ़(कैमूर) ।। घटना कल तीन बजे के आस पास की है।तरोईयां गांव निवासी राजेश्वर सिंह पिता मराछू सिंह जमानियां बाजार खरीदारी करने गए हुए थे।खरीदारी कर गांव घर आने के क्रम मे कर्मनाशा नदी पार करने के दौरान गहरे पानी मे डूब गए डूबते हुए कुछ गांव के युवकों ने देखा तो शोर मचाना शुरू कर दिया जिसके बाद वहां भीड़ इकट्ठा हो गई लोगों ने शव को खोजने की कोशिश की लेकिन उस वक्त नाकामी हासिल हुआ।
वहीं आज सुबह 6बजे के आस पास मृतक के शव को नदी के पानी मे तैरते हुए देखा गया।जिसके बाद ग्रामीणों के साथ साथ परिजनों मे चीख पुकार मच गई।ग्रामीणों ने लाश को नदी से बाहर लाया ।उसके बाद रामगढ़ थाना प्रशासन ने शव को अंतः परीक्षण के लिए सदर अस्पताल भभुआ भेज दिया। वही गांव के लोगों का कहना है कि नदी पार करने के दौरान पैर फिसलने के वजह से ज्यादा गहरे पानी मे जा गिरे जहां डूबने से इनकी मौत हो गई।वही परिजन जिला प्रशासन से मुआवजे का मांग करते हैं।
रिपोर्टर