गणेशोत्सव समाज को संगठित करने का अवसर- रवींद्र चव्हाण

भिवंडी।। गणेशोत्सव समाज को संगठित करने वाला त्योहार है। इस भावना से सार्वजनिक गणेशोत्सव मंडलों के साथ काम करना जरूरी है। शहर के धामणकर मित्र मंडल व स्वाभिमान सेवा समिति द्वारा आयोजित गणेशोत्सव मंडल में भारत रत्न डाॅ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम स्मृति चित्रकला स्पर्धा के पुरस्कार वितरण के अवसर पर राज्य के लोक निर्माण और खाद्य - नागरिक आपूर्ति मंत्री रवींद्र चव्हाण बोल रहे थे। वही पर मंडल द्वारा आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता की सराहना भी की।बतादें कि धामणकर नाका मित्र मंडल द्वारा गणेशोत्सव के दरमियान विद्यार्थियों के बीच चित्रकला की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। जिसमें कक्षा तीसरी से 12 वीं तक विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया था। प्रतियोगिता में कुल 4164 बच्चों की संख्या होने के कारण इन्हें चार गट में विभाजित किया गया था। जिसमें प्रथम, द्वितीय तृतीय क्रमांक पाने वाले बच्चो सहित अन्य 10 बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।। इस अवसर पर भाजपा विधायक महेश चौगुले, नगरसेवक यशवंत टावरे, श्याम अग्रवाल, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के राजेश कुंटे, विश्व हिंदू परिषद के मनोज रायचा,देवराज राका, बजरंग दल के संदीप भगत, दादा गोसावी सहित बड़ी संख्या में विद्यार्थी मौजूद थे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट