जौनपुर डॉग स्क्वायड भी नहीं लगा पाई बच्चे का कोई सुराग

जौनपुर ॥ मुंगराबादशाहपुर सोमवार की देर चोरी हुए बच्चो का अभी तक कोई सुराग नही लग पाया हैं ,  पुलिस सरगर्मी से मासूम की तलास कर रही है , जिले के अलावा आसपास के जनपदों की पुलिस की सहायता ली जा रही हैं, गांव में डॉग स्क्वायड टीम भी पहुंचकर खोजबीन की लेकिन सफलता हाथ नही लग पायी। मछलीशहर के सीओ अतर सिंह भी मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की। उन्होंने बताया कि इस मामले में मुकदमा दर्ज करके बच्चे की तलास किया जा रहा है। पड़ोसी जनपदों से सम्पर्क किया गया है बच्चे की तलास के लिए टीमें रवाना की गई है।

 बताते है कि गांव लौह निवासी प्रथम पांडेय उर्फ सत्यम(11 माह)पुत्र राहुल पांडेय अपने परदादी प्रेमा देवी के साथ घर के बाहर सो रहा था।रात को करीब 12 बजे अज्ञात लोग सत्यम को उठाने लगे इसी दरमियान  की आंख खुल गई। प्रेमा देवी जोर जोर से चिल्लाने लगी।शोर सुनकर परिजन व गांव के लोग इकट्ठा हो गये ।रात को ही लोग काफी खोज किए बच्चा नहीं मिला। पुलिस भी मौके पर पहुंची और जानकारी लिया फिर खोज शुरू किया लेकिन सुबह तक सफलता हाथ नही लगी। मौके पर सीओ मछलीशहर अतर सिंह भी पहुंच गये और परिजनों को यथाशीघ्र सत्यम को खोज निकालने की बात कही। दोपहर में मौके पर जौनपुर डॉग स्क्वायड टीम भी पहुंच कर खोजना शुरू कर दिया लेकिन कोई ठोस नतीजा नहीं निकला ।इस घटना से परिवार और गांव मे दहशत का माहौल है।इस बाबत थानाध्यक्ष सदानंद राय का कहना है कि एहतियात के तौर पर गांव मे पुलिस तैनात कर दी गई।सत्यम के पिता राहुल पांडेय और दादा सुभाष पांडेय का कहना है कि उनकी किसी से कोई दुश्मनी नही है। सत्यम की मां रंजू पांडेय व परदादी प्रेमा देवी का रो रो कर बुरा हाल है।गांव और परिजनों मे दशहशत का माहौल व्याप्त है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट