
डाक पार्सल के कंटेनर में तस्करी करने वाले तीन ट्रक सहित गिरफ्तार
- Hindi Samaachar
- Oct 27, 2018
- 406 views
वाराणसी। मिर्जामुराद क्षेत्र में हाइवे पर पशु तस्करों द्वारा अब डाक पार्सल लिखे कंटेनर का धड़ल्ले से प्रयोग किया जा रहा है। शुक्रवार की रात पुलिस ने रूपापुर के पास घेराबंदी कर एक कंटेनर व तीन ट्रकों को पकड़ा जिसमें ठूंस-ठूंस कर भरने के बाद तस्करी के लिए ले जाए जा रहे 207 मवेशी (भैस-पड़वा) बरामद किए, साथ ही पाच तस्करों को किया गया गिरफ्तार। मवेशियों को बिहार से कानपुर की ओर ले जाया जा रहा था। पशुतस्करों ने पुलिस टीम को कुचलने का भी प्रयास किया। मिर्जामुराद पुलिस अब पशुतस्करी रोकने के लिए सक्रिय हो गई है। पिछले दिनों पुलिस ने डाक पार्सल लिखे सात कंटेनर व दो ट्रकों के अंदर छुपाकर तस्करी के लिए ले जाए जा रहे 641 मवेशियों (भैस-पड़वा) को बरामद करने के साथ गिरफ्तार किया गया था।
रिपोर्टर