तीन वारंटी सहित छह गिरफ्तार

जिला संवाददाता कुमार चन्द्र भूषण तिवारी की रिपोर्ट


कैमूर ।। जिला के कुदरा थाना प्रशासन द्वारा थाना क्षेत्र के अलग-अलग जगहों से तीन वारंटीयों सहित दो पियक्कड़ व एक शराब विक्रेता को गिरफ्तार किया गया भेजा गया जेल। थाना अध्यक्ष संजय कुमार से मिली जानकारी के अनुसार नियमित गश्ती के दौरान, चिलबिली गांव के समीप से, गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर 16 लीटर महुआ वाला देसी शराब एवं अपाचे गाड़ी नंबर बीआर 45 टी71 65 के साथ, चिलबिली ग्रामवासी संतोष कुमार पिता स्वर्गीय बिरेंद्र बिंद को गिरफ्तार किया गया। तो दारु पीने के जुर्म में शशि पासवान पिता चंद्रमा पासवान ग्राम-सोनडिहरा, थाना- शिवसागर, जिला-रोहतास व विशाल राम पिता महेश राम ग्राम+ थाना+जिला-मुंगेर को गिरफ्तार किया गया। थाना क्षेत्र के नसेज गांव से मारपीट के मामले के वारंटी जो कि कोर्ट से जमानत के बाद से ही फरार चल रहे थे। कोर्ट के आदेश अनुसार थाना प्रशासन द्वारा छापेमारी कर गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपी बीरेंद्र मुसहर एवं मास्टर मुसहर पिता स्वर्गीय मल्लू  मुसहर दोनों सगे भाई हैं। तीसरा वारंटी मंटू कुमार पिता जय गोविंद साह जो कि थाना क्षेत्र के केवढी़ ग्राम का निवासी है छापेमारी कर गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार 6 आरोपियों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ्य जांच के उपरांत न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट