अनंत चतुर्दशी पर अखाड़े एवं झांकियों के साथ निकला विशाल चल समारोह

तलेन ।। अनंत चतुर्दशी पर्व  पर  झांकियों एवं अखाड़ा के साथ  विशाल चल समारोह नगर में हिंदू धार्मिक उत्सव समिति के तत्वधान में निकाला गया यह चल समारोह बड़े गणेश मंदिर से आरती के पश्चात दोपहर 2:00 बजे प्रारंभ हुआ। मंदिर पर आरती के पश्चात अनंत भगवान के फूलों से सुसज्जित विमान की आरती उतारी गई ।

तत्पश्चात यह चल समारोह  विभिन्न झांकियों व अखाड़ों के साथ प्रारंभ हुआ । अनंत भगवान के विमान की  नगर वासियों द्वारा आरती उतारी गई  तथा चल समारोह का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। चल समारोह में शामिल अखाड़ों, जाटव व्यामशाला बारवां , श्री बजरंग व्यामशाला बारवां, श्री महावीर अखाड़ा केवट मोहल्ला, श्री बजरंग अखाड़ा यादव मोहल्ला, श्री बजरंग व्यामशाला सद्गुरू आश्रम, आदि अखाड़ों के कलाकारों, ने हैरतअंगेज कलाओं का प्रदर्शन किया वहीं दूसरी ओर चल समारोह में बजरंग कला मंडल ,रैदास कला मंडल, मां योगेश्वरी कला मंडल, श्री सिद्धिविनायक कला मंडल, हिंदू धार्मिक उत्सव समिति व नगर परिषद की झांकी ,आशीर्वाद कला मंडल काछीपुरा ,सहित कई झांकियों ने चल समारोह में भाग लिया। नगर परिषद एवं उत्सव समिति की झांकि वह अन्य झांकियां आकर्षक का केंद्र  रही।

 चल समारोह नगर के प्रमुख मार्गों से होता हुआ नरसिंहलाल चौराहा पर पहुंचा जहां पर  आयोजित कार्यक्रम में हिंदू धार्मिक उत्सव समिति के अध्यक्ष चंद्रर सिंह यादव एवं अन्य पदाधिकारियों ने मंच पर उपस्थित , कार्यक्रम के अध्यक्ष  राधा रमण तिवारी, मुख्य अतिथि रामप्रसाद पुष्पद, विशेष अतिथि, मंदिर पुजारी राजेश  सत्यम, पत्रकार अशोक डांगरा, नगर अध्यक्ष नारायण सिंह यादव, भारत सिंह यादव, शिव प्रसाद शर्मा,कैलाश नाथ, कैलाश सेन, लीलाधर चौरसिया, मनमोहन यादव, प्रशासनिक अधिकारी थाना प्रभारी उमाशंकर मुकाती, नायब तहसीलदार सौरभ शर्मा, सुपरवाइजर दिनेश चौहान, मुख्य नगरपालिका अधिकारी अफताब खान,का स्वागत , साफी पुष्पमाला, प्रतीक चिन्ह भेंट कर किया गया। तथा अतिथियों द्वारा अखाड़ों के उस्तादों झांकी समिति के अध्यक्षों, का साफा, श्रीफल, पुष्प मालाओं  प्रशंसा पत्र एवं प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन गोपाल कृष्ण यादव ने किया। कार्यक्रम के पश्चात चल समारोह गांधी चौक से होते हुए रात्रि में उगल नदी पर पहुंचा जहां पर महाआरती के पश्चात प्रतिमाओं का विसर्जन सम्मान पूर्वक किया गया इस चल समारोह में   पुलिस प्रशासन, कार्यालय टप्पा, नगर परिषद सहित प्रशासनिक अधिकारी एवं कर्मचारियों का व्यवस्था , सुरक्षा  में विशेष सहयोग रहा ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट