गुटखा और पान का पीक थूक लोगों द्वारा फैलाया जा रहा गंदगी

"गंभीर है पान गुटखा खाकर जहां- तहां  थूकने कि समस्या"



रामगढ़ से राजीव कुमार पाण्डेय कि रिपोर्ट 


रामगढ़।।सरकार एक तरफ स्वच्छता अभियान के तहत अनेकों प्रकार कि योजनाएं चला कर स्वच्छ ,सुंदर देश की परिकल्पना को साकार करने मे लगी है तो आज भी लोगों द्वारा सार्वजनिक स्थलों पर गंदगी फैलाने का कार्य किया जा रहा है हमारे देश मे पान और गुटखा खाने का कल्चर बेहद आम है पान और गुटखा खाने वालों की जहां तहां थूकने की आदत गन्दगी फैलाती है जिसका नमूना यह रामगढ़ नवनिर्मित प्रखंड कार्यालय का लिया गया तस्वीर है जहां पर कूडादान की व्यवस्था होने के बावजूद भी लोग पान,गुटखा खाकर सीढ़ियों के किनारे या किसी कोने मे अपने पीक को फेंक देने का कार्य कर रहे हैं

 जिससे स्वच्छता के केंद्र को ही अस्वच्छ बनाने का कार्य कर रहे हैं।ऐसा भी नही है कि प्रखंड परिसर कार्यालय मे सीसीटीवी कैमरा नही लगा हुआ है लेकिन आने जाने वाले लोगों को ना ही कैमरे का डर है ना ही कार्यवाई होने का डर है।ऐसा भी नही है कि ऐसा कार्य करने वाले के ऊपर आर्थिक दंड का प्रावधान नही है।कानून के द्वारा ऐसा कार्य करते पकड़े जाने पर 200रुपए आर्थिक दंड लगाने  का प्रावधान है लेकिन यह कार्य तभी सफल हो पाएगा जब वहां के कर्मचारी इसपर नजर रख पहल करे ।आज यह दिखाई दे रहा गंदगी नजरअंदाज करने का ही प्रतिफल है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट