"हमारा स्वच्छ - सुंदर गांव "कार्यक्रम के तहत प्रखंड सभागार मे की गई बैठक

रामगढ़ से राजीव कुमार पाण्डेय कि रिपोर्ट 


रामगढ़ ।। प्रखंड सभागार मे लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान फेज 2के तहत प्रखंड समन्वयक अक्षय कुमार मिश्रा के नेतृत्व मे सभी स्वच्छता कर्मी एवं पर्यवेक्षकों का एक दिवसीय उन्नमुखीकरण किया गया।बता दें कि वही उन्नमुखीकरण के दौरान अक्षय कुमार मिश्रा ने कहा कि  गांव ,नगर के सभी सार्वजनिक स्थलों पर साफ-सफाई रखने एवं गंदगी नही फैलाने हेतु भी अनुरोध किया जाएगा।

सात निश्चय पार्ट टू योजना के अंतर्गत ‘स्वच्छ गांव-समृद्ध गांव’ के संकल्पित लक्ष्य को ससमय पूर्ण करने हेतु ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन के क्रियान्वयन हेतु 10 सितम्बर से 31 अक्टूबर तक ‘हमारा स्वच्छ-सुंदर गांव’ अभियान चलाया जायेगा। ‘स्वच्छ गांव-समृद्ध गांव’ का निर्धारित संकल्प ससमय पूर्ण किया जायेगा।साथ ही उन्होंने आगे कहते हुए कहा कि 2 अक्टूबर तक ‘स्वच्छता ही सेवा अभियान’ चलेगा ।

हमारा स्वच्छ-सुंदर गांव अंतर्गत 10 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक ‘स्वच्छता ही सेवा अभियान’ चलाया जा रहा है। जिसमें ग्राम पंचायत को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने के ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन तथा जन जागरूकता से संबंधित गतिविधियों का संचालन किया जायेगा। साथ ही विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से आमजनों में स्वच्छता को बढ़ावा देने हेतु सभी हितग्राही विभाग यथा पंचायती राज, शिक्षा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, महिला एवं बाल विकास, राजस्व, वन एवं पर्यावरण, जीविका, मनरेगा आदि के सहयोग से प्राप्त किया जायेगा।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट