मटका जुआर अड्डे पर पुलिस का छापा, दो गिरफ्तार

भिवंडी।। भिवंडी शहर के कोंबडपाडा की खाली पड़ी जमीन पर मटका जुआर अड्डा शुरू होने की शिकायत निजामपुरा पुलिस को प्राप्त हुई थी। जिसके कारण उक्त जुगार अड्डे पर निजामपुरा पुलिस ने छापामार कर मेन बाजार नामक मटका जुआर खेल रहे सूरज विलास जाधव  व संचिन बसंत गोरे को रंगेहाथ जुआ खेलते हुए गिरफ्तार कर लिया। वही पर इनके पास से 220 रूपये बरामद हुआ है। पुलिस सिपाही विजय निंबा गवली की शिकायत पर निजामपुरा पुलिस ने दोनों के खिलाफ महाराष्ट्र जुआर प्रतिबंधक कायदा कलम 12 ( अ) के तहत मामला दर्ज कर लिया है। जिसकी आगे की जांच पुलिस हवलदार बी.एस.मुरकूटे कर रहे है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट