भिवंडी पालिका के मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.बुशरा सय्यद राज्य पाल के हाथों सम्मानित

भिवंडी‌।। महाराष्ट्र सरकार के स्वास्थ्य सेवा के निर्देशानुसार पूरे राज्य में क्षय रोग और कुष्ठ रोग का पता लगाने के लिए एक पखवाड़े का अभियान चलाया जा रहा है। इसी शोध मुहिम अंर्तगत भिवंडी पालिका प्रशासक व आयुक्त विजय कुमार म्हसाल के मार्गदर्शन में शहर के तमाम क्षेत्रों में मुहिम चलाकर उक्त रोग से पीड़ित रोगियों की तलाश अभियान 13 सितम्बर से 14 दिनों तक चलाया जा रहा है। इस मुहिम में स्वास्थ्य सेवा कर्मचारी व अधिकारी,आशा कार्यकर्ता, स्वयंसेवक और एनएसएस के छात्र रोगियों को खोजने के लिए शहर के प्रत्येक घरों घर जा रहे है।‌ यही नहीं उन्हें दवा और उपचार के लिए पालिका के मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. बुशरा सय्यद के मार्गदर्शन में लाया जा रहा है। इसके साथ ही रोग की संक्रमण की श्रृंखला खंडित करने, रोग को फैलने से रोकने तथा समाज में इन रोगों के प्रति जन जागरूकता पैदा की जा रही है। जिसे देखते हुए राज्य के राज्यपाल भगतसिंग कोश्यारी ने टीबी रोग को नियंत्रण करने के लिए पालिका के मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. बुशरा सय्यद को सम्मानित किया है। इस प्रकार की जानकारी पालिका के जनसंपर्क अधिकारी मिलिंद पलसुले ने दी है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट