नाले में डूबकर दो की मौत

भिवंडी।। भिवंडी शहर में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश में नदी नाले उफान पर है। शहर के निचले हिस्सों में भारी जल जमाव हुआ है। शिवाजी चौक, म्हाडा कालोनी, तीन बत्ती सब्जी मार्केट,कमला होटल, सांई बाबा मंदिर, आज़मीनगर, कारिवली, ईदगाह आदि परिसरों में लगभग दो से तीन फुट तक पानी भरा रहा। आज़मी नगर के नाले में गुलनाज खातून मोहम्मद अख्तर अंसारी नामक (5) वर्षीय मासूम लडकी पानी के तेज बहाव मे बहने से मौत होने की घटना घटित हुई है। इसी तरह टोरेंट पाॅवर कंपनी में काम करने वाले प्राइवेट लाइन मैन उबैदूर रहमान ( 32) वर्षीय युवक बिजली खंबे की लाइन काटने के बाद पानी में बहने की घटना कांबे ग्राम पंचायत में घटित हुई है। अभी तक दोनों का शव बरामद नहीं हुआ। कल शाम से अग्निशमन दल व पुलिस शवों की तलाश कर रही है। भिवंडी राकांपा पार्टी के भिवंडी 137 विधान सभा के अध्यक्ष मुमताज अंसारी ने बताया कि शांतिनगर, रहमतपुर परिसर के रहने वाले उबैदूरहमान टोरेंट पाॅवर कंपनी के एस.के.नामक ठेकेदार के यहां लाइन मैन का काम करता था। कल शुक्रवार शाम तेज बारिश होने के कारण कांबे ग्राम की लाइन काटने गया था। लाइन काटकर खंबे से उतरने के दरमियान वह नाले में गिर पड़ा। जिसके कारण वह पानी के तेज बहाव में बह गया। जिसके शव की तलाश की जा रही है। हालांकि दोनों घटनाओं में पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट