बरसठी पुलिस ने मोटरसाइकिल चोर को किया गिरफ्तार
- वेद प्रकाश शुक्ल, विशेष संवाददाता
- Sep 19, 2022
- 275 views
बरसठी, जौनपुर ।। थाना बरसठी पलुिस टीम ने एक अदद चोरी की मोटरसाइकिल बरामद करते हुए एक अभियुक्त को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल कर ली है ।
विदित हो कि पुलिस अधीक्षक जनपद जौनपुर द्वारा अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत बरसठी पुलिस थाना के थानाध्यक्ष दिनेश कुमार के मार्गदर्शन में पुलिस टीम के सहायक उप निरीक्षक राजकुमार यादव, का. अंकित राय, शिव कुमार प्रजापति ने कुसा पुल के पास वाहन चेकिंग के दौरान गहली निवासी कल्लू उर्फ नंदलाल जगदीश गौतम को पकड़ा और मो.सा. स्पलेण्डर नंबर UP 65 BB 1583 के कागजात की जांच पड़ताल करने लगे उसके बातों से पुलिस को उसपर संदेह हुआ जब कड़ाई से पुलिस ने उससे पूछताछ किया तो उसने चोरी का गुनाह कबूल कर लिया पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुचा दिया है ।
रिपोर्टर