भिवंडी में ट्रक से लाया गया 85 लाख का प्रतिबंधित गुटखा जब्त

भिवंडी ।। भिवंडी के गोदामों में दूसरे राज्यों से प्रतिबंधित गुटखा व सुगंधित सुपारी लाकर रखा जाता रहा है। इन्हीं गोदामों से भिवंडी सहित दूसरे शहरों में प्रतिबंधित गुटखे की सप्लाई करने की कई शिकायतें खाद्य सुरक्षा विभाग व नारपोली पुलिस को मिल रही थी। इन शिकायतों के आधार पर नारपोली पुलिस व खाद्य सुरक्षा अधिकारी की सयुक्त कार्रवाई में दूसरे राज्य से आ रही एक ट्रक पर कार्रवाई कर 85 लाख रुपये का गुटखा और 15 लाख रुपये का ट्रक जब्त कर लिया है। पुलिस के अनुसार नारपोली पुलिस को एक गुप्त सूचनादार से जानकारी मिली थी कि ट्रक क्रमांक यूपी -16 डीटी 2992 में भरकर प्रतिबंधित गुटखा आ रहा है।


पुलिस व खाद्य सुरक्षा अधिकारी की टीम ने उक्त ट्रक को रोक कर तलाशी ली। इस दरमियान ट्रक में प्रतिबंधित गुटखा व सुगंधित सुपारी की बोरिया भरी मिली। खाद्य सुरक्षा अधिकारी माणिक जाधव,आरएस बोडके, बीसी वसावे व नारपोली पुलिस थाना के सहायक पुलिस निरीक्षक कलगोंडा पाटिल ने ट्रक को जब्त कर लिया। इस ट्रक में प्रीमियम रामनिवास, जाफरानी जर्दा कुल 85 लाख 71 हजार 888 रूपये का प्रतिबंधित गुटखा व तंबाकू बरामद हुआ है।  इस दरमियान ट्रक चालक अपनी ट्रक छोड़ कर फरार हो गया है। नारपोली पुलिस ने खाद्य सुरक्षा अधिकारी माणिक जाधव की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट