पालिका प्रशासन द्वारा अवैध बांधकाम पर कार्रवाई

भिवंडी।। भिवंडी पालिका प्रशासन के प्रशासक व आयुक्त विजय कुमार म्हसाल के आदेशानुसार उपायुक्त दीपक पुजारी के मार्गदर्शन में अवैध इमारतों व बांधकामों पर लगातार कार्रवाई हो रही है। इसी क्रम में पालिका उपायुक्त दीपक पुजारी के निर्देशानुसार प्रभाग समिति क्रमांक एक के सहायक आयुक्त दिलीप खाने, बीट निरीक्षक विराज भोईर, सहायक बीट निरीक्षक हनुमान म्हात्रे, रवि जाधव व अतिक्रमण पथक की टीम ने नागांव के फातमा नगर, मकान नंबर 2677/0 पर शुरू अवैध इमारत पर कार्रवाई करते हुए तोड़ने की प्रक्रिया शुरू की है। इस काम के लिए उपायुक्त के आदेशानुसार चार निजी कर्मचारियों के सहायता से ब्रेकर मशीन द्वारा कार्रवाई जारी है।  उपायुक्त दीपक पुजारी ने बताया कि शहर में शुरू अवैध निर्माणों पर सख्ती से कार्रवाई की जायेगी। जिसके कारण अवैध इमारतों के निर्माण पर अंकुश लग सके।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट