सेंधमारी, वाहन व आभूषण चोरी के चार मामले दर्ज

भिवंडी।। भिवंडी शहर में चोरी की घटनाओं में वृद्धि होने से नागरिकों में अपने जान व माल को लेकर भय व्याप्त है। इसी क्रम में चोरों ने शहर के विभिन्न क्षेत्रों में चोरी की चार घटनाओं को अंजाम दिया है। पहली घटना नारपोली पुलिस थाना अंर्तगत ओवली गांव के पारस कंपाउड स्थित हिमाकारस टेक्सो फेब इंडस्ट्रीज प्रा. लिमिटेड कंपनी में काम करने वाले संतोष शंकर चव्हाण (३७) व शाहरुख सत्तार शेख (२७) ने जुलाई २०२२ से ९ सितम्बर के दरमियान काम करने के दरमियान माॅल में इस्तेमाल होने वाले लोहे की हैडल के ४००० पीस कुल ७१ हजार रूपये का माल चोरी कर लिया।जिसकी शिकायत कंपनी के मालिक केयुर रमेशचंद्र संघवी ने नारपोली पुलिस थाना में दर्ज करवाया है। भिवंडी शहर पुलिस थाना के वाराला देवी रोड़ स्थित गायत्री नगर के बालाजी बिल्डिंग के नीचे पार्क घमाराम भुराजी प्रजापति की फैशन प्लस हीरो होंडा मोटरसाइकिल को अज्ञात चोर ने चोरी कर लिया। निज़ामपुरा पुलिस थाना अंर्तगत कोबडपाडा के शिवसेना आर्फिस के सामने पार्क संतोष शंकर पवार की ऑटो रिक्शा क्रमांक एम एच०४ एच जेड ५९११ को अज्ञात चोर ने चोरी कर लिया है। निजामपुर पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ ६० हजार रूपये की ऑटो रिक्शा चोरी का प्रकरण दर्ज कर लिया है। इसी तरह चौथी घटना में नारपोली पुलिस थाना के कशेली गांव दुर्गेश साज कॉम्प्लेक्स, सुमेधा बिल्डिंग , रूम नंबर २ के मालिक ओमकार अशोक राऊल के रहते घर में मुख्य दरवाजे की कुडी तोड़ कर प्रवेश किया और आलमारी में रखा २,७७,००० रूपये कीमत के सोने के जेवर चोरी कर फरार हो गया। पुलिस ने ओमकार राऊल की शिकायत पर अज्ञात चोर के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कर लिया है। 

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट