एक दर्जन गजेडियों पर पुलिस का शिकंजा

भिवंडी।। भिवंडी शहर में अम्लीय पदार्थ गांजा व प्रतिबंधित नशीली दवाइयों का भारी मात्रा में सेवन, युवा पीढ़ी द्वारा किये जाने की सनसनी खोज खुलासा हुआ। जिसके कारण भिवंडी पुलिस ने शहर के विभिन्न क्षेत्रों में कार्रवाई करते हुए एक दर्जन नशेडी व गजेडियों को हिरासत में लिया है। इतनी भारी संख्या में नशेडियों की गिरफ्तारी होने से ऐसा लगता है कि शहर की युवा पीढ़ी नशे की शिकार हो चुकी है। पुलिस के मुताबिक शांतिनगर पुलिस ने अम्लीय पदार्थ का सेवन कर रहे युसुफ फिरोज खान फातमा नगर से तौहीद शहीद शेख को  आईजीएम अस्पताल के पास से हिरासत में लिया है। इसी तरह कोनगांव पुलिस ने रहीम कलीम शेख व मोहम्मद हनिफ यासिन शेख को कोनगांव में गांजा पीते हुए गिरफ्तार किया है। भिवंडी शहर पुलिस ने मोहम्मद इब्राहिम इकबाल मेमन व मोहम्मद सलाम तय्यब आलम को वाराला तालाब के दरगाह से गांजा पीते हुए हिरासत में लिया गया है। भोईरवाडा पुलिस ने मोहम्मद शालीम मोहम्मद सागीर अंसारी, सद्दाम हबीबन नदाब को दिवानशाह दरगाह परिसर से गिरफ्तारी हुई है। इसी तरह निजामपुरा पुलिस ने रोहित गुलाब चंद्र जाधव को म्हाडा कालोनी व नरेश शंकर मांचेवार को संगमपाडा तथा राजेश गणेश शंकरपेल्ली को नदीनाका परिसर से अम्लीय पदार्थ सेवन करते हुए गिरफ्तार किया है।नारपोली पुलिस ने अकित बाबू सिंह को भंडारी कंपाउड, आदिवासी पाडा से गांजा पीते हुए गिरफ्तार किया है। पुलिस ने सभी के खिलाफ अम्लीय पदार्थ विरोधी कायदा 1985 के कलम 8(क),27 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट