भिवंडी के बंगलापुरा में ATS का छापा हिरासत में युवक

भिवंडी।। दिल्ली समेत 13 राज्यों में आज सुबह से ही PFI के ठिकानों पर छापेमारी चल रही है। केरल, कर्नाटक, तमिलनाडु, आन्ध्रप्रदेश, तेलंगाना, दिल्ली, राजस्थान, यूपी,बिहार, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र के कई शहरों में छापेमारी हुई है। इस दरमियान विभिन्न शहरों से NIA ने पी एफ आई के लगभग 100 से ज्यादा नेताओं व कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया है। वही पर इस संगठन के अध्यक्ष परवेज़ अहमद की आज सुबह दिल्ली स्थित ओखला से गिरफ्तारी हुई है। इसी क्रम में ATS की एक टीम ने सुबह ही बंगाल पुरा परिसर में छापामार कर मोईनुद्दीन मोमिन  नामक एक युवक को हिरासत में लिया है। जो छोटी सी दूकान चलाकर गोली बिस्कुट बेंचा करता था। सुत्रों द्वारा मिली जानकारी के अनुसार मोईनुद्दीन मोमिन इस संगठन के लिए काम करता था।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट