बरसठी थाना में पीस कमेटी की बैठक में दिए गए आवश्यक निर्देश

बरसठी, जौनपुर ।। थाना परिसर में दुर्गा पूजा विजयादशमी रामलीला धार्मिक आयोजन सकुशल संपन्न कराने हेतु आज पीस कमेटी की बैठक की गई जिसमें एसओ मडियाहू ने कहा कि सुरक्षा की दृष्टिकोण से हर पूजा पंडाल में बालू और पानी की व्यवस्था रहे जिससे हम आग लगने की समस्या से तुरंत बच सकें उन्होंने कहा कि जो बिजली तार जहां भी प्रभावित हैं समस्या लोगों से मालूम हुई है इसको शीघ्र त्यौहार के पूर्व ठीक करा दिया जाएगा इसके अलावा सार्वजनिक स्थान बाधित ना हो सड़क पर दुर्गा पूजा पंडाल किनारे लगाई जाए डीजे बहुत लंबे चौड़े और ऊंचाई के न किए जाएं जिससे आम जनमानस को दुर्घटना की आशंका बढ़ जाए उसको न किया जाए इसी तरह के अन्य सुरक्षा के उपाय की जानकारी कमेटी के लोगों को दी गई इस अवसर पर बरसठी थानाध्यक्ष दिनेश कुमार सहित पीस कमेटी के लोग मौजूद थे ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट