
कहो दिल से अखिलेश फिर से -विकास यादव पूर्व ब्लाक प्रमुख
- Hindi Samaachar
- Oct 29, 2018
- 418 views
भदोही। कहो दिल से अखिलेश फिर से का नारा बुलंद करने वाले पूर्व प्रमुख विकास यादव ने सोमवार को अपने आवास पर जूटे दर्जन भर कार्यकर्ताओ संग 2019 लोकसभा चुनाव पर चर्चा किया।सरल स्वभाव, गरीब निरीह असहाय की मदद कर जनपद में एक अलग ख्याति प्राप्त कर चूके पूर्व प्रमुख ने कहां कि सपा मुखिया अखिलेश यादव के प्रेरणा व सानिध्य में रह कर एक कार्यकर्त्ता की हैसियत से कार्य कर रहा हूं।हम हमेशा कर्म पर विश्वास रखता हूं।फल की चिंता कभी नही कि।उनका मानना है कि जनता के दिलो में जिसने जगह बनाली वही नेता कामयाब है।अन्यथा पद भी व्यर्थ है।चर्चा के दौरान 2019 लोस चुनाव में सपा के परचम लहराने पर कहां कि इसके लिए पार्टी के रीढ कार्यकर्त्ता सबसे निचली इकाई अपितु मजबूत बुथ व सेक्टर प्रभारी जिनके कठिन त्याग बलिदान व समर्पित भाव के बल पर सपा ने 2012 विधानसभा चुनाव में प्रचंड बहुमत प्राप्त किया था।अब वही सपा के सच्चे सिपाही वही तेवर व लगन के साथ अपनी ऊर्जा को 2019 लोस चुनाव पर केंद्रित करदे।सपा का चुनाव में जितना जनहित के लिए आवश्यक है।ताकि ठहरे हुए पानी रुपी विकास को धार मिल सके।पूर्व प्रमुख ने मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान 1 सितंबर से 31 अक्टूबर पर भी चर्चा किया।कहां रविवार 28 अक्टूबर को सभी मतदान केंद्रों पर बीएलओ द्वारा कैम्प आयोजित था।तहसील क्षेत्र में 476 बुथो पर मात्र 386 आवेदन ही आये जो दुख व चिंता का विषय है।पूर्व प्रमुख ने कहां कि अभी दो दिन का और समय है।जिसका भी नाम मतदाता सूची में न हो, नामो में त्रुटि हो अथवा जो मृतक हो गये है।फार्म 6,7,8 भर कर सम्बंधित बीएलओ को दे कार्यकर्त्ता जो कड़ी मेहनत कर रहे है।वो दो रोज और मेहनत करले।जितना नाम सूची से जुड़ेगा उतना ही मतदान प्रतिशत बढेगा।और लोकतंत्र की जीत होगी।पूर्व प्रमुख व वर्तमान जिला पंचायत सदस्य देवी स्वरूप सुनीता यादव ने कहां कि महिलाओ गृहणियों का हित भी सपा में ही निहित है।लोस चुनाव 2019 सपा का जितना जनहित में आवश्यक है।चर्चा के दौरान ह्रदय प्रजापति, श्यामलाल यादव, रमेश यादव बीडीसी , बबलू गौड, पंचलाल यादव, प्रदीप यादव, कमलेेेश यादव, संंतोष यादव,राहुल यादव आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्टर