किसानों ने डीएम को सौंपा ज्ञापन,उचित मुआवजा के साथ ही सहायक सड़क निर्माण की हुई मांग

राजीव कुमार पाण्डेय कि रिपोर्ट 


भभुआ।।कैमूर के किसानों का शिष्टमंडल पूर्व प्रमुख पशुपति नाथ सिंह के नेतृत्व मे  जिलापदाधिकारी नवदीप शुक्ला से मिला और अपने मांगपत्रों का ज्ञापन सौंपा।विदित हो कि वाराणसी से कोलकाता तक एक्सप्रेस वे का निर्माण होना है जिसके लिए कैमूर जिले मे लगभग 52km सड़क के लिए जमीन का अधिग्रहण किया जाना है।वही पूर्व प्रमुख ने बताया की हमलोगों के द्वारा जो मांग पत्र दिया गया है उसमे केवा महेसुआ पथ से भभुआ चैनपुर पथ होते हुए सीवों जंक्शन होते हुए भभुआ भगवानपुर सोन उच्च स्तरीय नहर पथ तक वाराणसी कोलकाता एक्सप्रेसवे के दोनो तरफ सहायक सड़क का निर्माण संबंधित मांग की गई है जिससे क्षेत्र वासियों को रोजगार मिल सके साथ ही बाजार भाव के तहत उचित मुआवजा मिले ताकि किसानों को भूमिहीन हो जाने की स्थिति मे सहायक सड़क और उचित मुआवजा सहायक सिद्ध हो।

दोनो तरफ सहायक पथ निर्माण होने से आए दिन भभुआ भगवानपुर पथ पर लगने वाले जाम की समस्या से भी निजात मिलेगा।छोटे किसानों की भूमि अधिग्रहण हो जाने के कारण बेरोजगारी एवं जीवन यापन की उत्पन्न गंभीर संकट से निजात दिलाने के लिए सहायक सड़क अतिआवश्यक है।आगे कहते हुए पूर्व प्रमुख ने कहा कि विगत 10 वर्षों से उक्त क्षेत्र का सर्किल रेट यथावत है नियमानुकूल इसे पहले ही बढ़ जाना चाहिए था। लेकिन अभी वर्तमान में बाजार दर और सर्किल रेट में जमीन आसमान का अंतर है जिस पर विभाग एवं अधिकारियों को इस विषय पर विचार करने की आवश्यकता है।ज्ञापन देने वाले शिष्टमंडल मे प्रो. कमला सिंह, संजय सिंह ,निर्मल सिंह, प्रकाश सिंह, राजू सिंह ,डब्लू सिंह ,शशिकांत सिंह सहित अन्य किसान सम्मिलित रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट