चोरी की दो घटनाओं में साढ़े पांच लाख नकद व सोने के जेवर चोरी
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Sep 28, 2022
- 274 views
भिवंडी।। भिवंडी पुलिस उपायुक्त क्षेत्र में चोरी की दररोज घटनाएं घटित हो रही है। इसी क्रम में एक दिन के भीतर दो अलग अलग जगहों पर चोरी की घटनाएं घटित हुई है। जिसमें सोने के गहने व नकद लगभग साढ़े पांच लाख रुपये का मुद्देमाल अज्ञात चोर ने चोरी कर लिया है।नारपोली पुलिस थाना के दापोडे गांव में ट्रांसपोर्ट का व्यवसाय करने वाले अनिल पाटिल व्यवसाय के लिए तीन लाख रूपये बैंक से निकालकर कार से अपने कार्यालय जा रहे थे। इंडियन कार्पोरेशन गोदाम के पास कार रोक कर सड़क किनारे बाथरूम करने लगे। इसी दरमियान मोटरसाइकिल पर सवार दो लोगों ने कार का कांच तोड़ कर डैशबोर्ड बॉक्स में रखा तीन लाख रूपये निकाल कर भाग निकले। जिसकी शिकायत उन्होंने नारपोली पुलिस थाना में दर्ज करवाया है। चोरी की दुसरी घटना में कोमलपाडा, ग्रीनपार्क भवन की पांचवीं मंजिल पर रहने वाले राजेंद्र अर्जुन बोला के मकान का दरवाजा खुला था। इसका फायदा उठाकर अज्ञात चोर ने मकान में घुसकर बेडरूम में रखे आलमारी से 2 लाख 42 हजार रूपये कीमत के विभिन्न सोने के गहने चोरी कर लिया है। जिसकी जानकारी मिलने पर उन्होंने निजामपुरा पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवाया है।
रिपोर्टर