
बिजली चोरी के मामले में 10 लोगों के खिलाफ FIR
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Sep 29, 2022
- 457 views
भिवंडी।। भिवंडी में बिजली चोरी की घटनाओं में लगातार वृद्धि हुई है। जिसके कारण कंपनी के सतर्कता विभाग ने बिजली चोरों पर अंकुश लगाने के आऐ दिन चोरी के ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। इसी क्रम में टोरेंट पाॅवर कंपनी के सतर्कता विभाग के एक्जीक्यूटिव कर्मचारी तरूण अश्विनीकुमार नय्यर व उनकी टीम ने संजय नगर, इरशाद होटल के नजदीक मकान नंबर 874 पर छापामार कर बिजली उपभोक्ता अंसारी अब्दुल वाहिद ताज मोहम्मद व बिजली इस्तेमाल करने वाली श्रीमति जैनुनिसा अब्दुल वाहिद को बिजली चोरी करते हुए पाया। जिसकी शिकायत उन्होंने शांतिनगर पुलिस थाना में दर्ज करवाया है। शिकायत के अनुसार दोनों ने 2 अक्टूबर 2021 से 26 अप्रेल 2022 तक अपने आर्थिक फायदे के लिए मिनी सेक्शन पीलर से अवैध कनेक्शन कर बिजली मीटर के आलावा 1811 यूनिट बिजली इस्तेमाल कर 28,221.74 रूपये की बिजली चोरी किया। इसी तरह जब्बार कंपाउड, गोल्डन होटल के पास कासिम अपार्टमेंट मकान नंबर 1976 के पहले मंजिल पर रहने वाले अंसारी अजीमूद्दीन, अंसारी जलालूद्दीन, शफीक कमालुद्दीन अंसारी ने अपने आर्थिक फायदे के लिए मिनी सेक्शन पीलर से अवैध कनेक्शन कर बिजली मीटर के आलावा 18121 यूनिट बिजली इस्तेमाल कर 2,64,931.22 रूपये की बिजली चोरी किया।
रिपोर्टर