पुत्र प्राप्ति नहीं होने पर विवाहिता को पीट कर घर से भगाया, सात पर केस दर्ज

भिवंडी।। विवाह के बाद पुत्र की प्राप्ति ना होने व दहेज की मांग पूरी न होने पर ससुराल वालों ने एक विवाहिता को पीटकर घर से भगा देने की घटना घटित हुई है। पीड़िता ने मायके में पनाह लेकर पति सहित सात लोगों के खिलाफ मारपीट, उत्पीड़न व दहेज प्रतिषेध की धाराओं में केस दर्ज कराया है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार कामतघर निवासी लता माधव बिरासदार (30) का विवाह वर्ष 2014 में कर्नाटक राज्य, विदर्भ जिले के देवनी, धनेगांव निवासी माधव लींबराज बिरासदार के (38) के साथ हुआ था। इस दरमियान लता माधव को पुत्र की प्राप्ति नहीं हुई। जिसके कारण ससुराल पक्ष के लोगों द्वारा उसका शरीरिक रूप से उत्पीड़न किया जाता था। सितंबर 28 को उसके ससुराल पक्ष वालों ने मारपीट की। पीड़िता के मुताबिक पति व ससुराल वाले मायके से नकदी लाने को दबाव डाल मारपीट कर उत्पीड़न कर रहे थे। दहेज की मांग पूरी न होने से उसका पति व ससुराल वालों ने मारपीट कर घर से भगा दिया और दूसरी शादी करने की धमकी दी। पीड़िता ने मायके में पनाह लेकर पति माधव लिंबराज विरासदार, ससुर लिंबराज रामा बिरासदार,सासू अनुसया लिंबराज बिरासदार,ननद शिला सतीश बिरासदार, नंदोई सतीश बिरासदार, ननंद  शालू विजयकुमार बसूले, नंदोई विजय कुमार बसुले के खिलाफ भिवंडी शहर पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस सभी के खिलाफ भादंवि की धारा 498(अ) 323,504,506,34 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। जिसकी आगे की जांच सहायक पुलिस बारेला कर रहे है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट