किराना दुकानदार से सड़क पर ढाई लाख की लूट

भिवंडी।। दोपहिया वाहन के हैडिल में रुपये से भरा थैला टांगकर ले जा रहे एक किराना व्यापारी को धामणकर नाका के पास धूम स्टाइल में अज्ञात मोटरसाइकिल सवार ने लूट लेने की घटना घटित हुई है। शहर पुलिस ने शिकायत के बाद अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार किराणा माल की डिलीवरी करने वाले बापी मनी डेय अशोक नगर स्थित परेश शाह के आर्फिस से 2 लाख 60 हजार 060 रूपये लेकर पदमानगर सब्जी मार्केट स्थित किराना व्यवसायी मेहूल सेठ को देने के लिए गये थे। किन्तु दुकान बंद होने के कारण पैसा देने के लिए अंजूर फाटा स्थित उनके घर जा रहे थे। इस दरमियान पदमा नगर के पास स्थित ओसवाल चश्मा दुकान के सामने उसके स्कूटर के पीछे मोटरसाइकिल पर सवार दो अज्ञात लोग आऐ‌‌ और मोटरसाइकिल के पीछे बैठा व्यक्ति ने उसके स्कूटर के हैंडल में टंगा पैसों की थैली लेकर धामणकर नाका की ओर फरार हो गया। जिसकी शिकायत उन्होंने शहर पुलिस थाना में दर्ज करवाई है। पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। जिसकी जांच पुलिस उप निरीक्षक रविंद्र पाटिल कर रहे है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट