भिवंडी के सिविल कोर्ट इमारत का भव्य उद्घाटन सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश अभय ओक के हाथों कल

भिवंडी।। भिवंडी कोर्ट की पुरानी इमारत तोड़कर बनाई गई सिविल कोर्ट ( क.स्तर), मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी न्यायालय की भव्य तीन मंजिला इमारत का उद्घाटन विजय दशमी के शुभ अवसर पर सर्वोच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति अभय ओक, मुंबई उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति गौरी गोडसे की अध्यक्षता में कल 5 अक्टूबर बुधवार सुबह 11 बजे संपन्न होगा। इस अवसर पर केंद्रीय पंचायत राज राज्य मंत्री कपिल पाटिल, राज्य के नगर विकास मंत्री रविंद्र चव्हाण, उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति माधव जामदार, शर्मिला देशमुख आदि प्रमुख न्यायधीश व गणमान्य उपस्थित रहेंगे। इस कार्यक्रम का आयोजन ठाणे मुख्य जिला व सत्र न्यायधीश अभय मंत्री व भिवंडी बार एसोसिएशन अध्यक्ष एडवोकेट मंजीत राउत ने किया है।

 उच्च न्यायालय मुंबई व भिवंडी बार एसोसिएशन संघटना के सहयोग से आयोजित इस कार्यक्रम में भारत रत्न डाॅ. बाबा साहेब आंबेडकर की वकील की डिग्री प्राप्त होने के सौ वर्ष पूरा होने पर शताब्दी वर्ष के रूप में भिवंडी वकील संगठना की ओर से शुरू डाॅ. बाबा साहेब आंबेडकर स्मृति व्याख्यान श्रृंखला का उद्घाटन उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों द्वारा किया जाएगा। इस प्रकार की जानकारी अध्यक्ष मंजीत राउत ने दी है। व्याख्यान की इस श्रृंखला में विशेषज्ञ वकीलों द्वारा कानूनी मार्गदर्शन भिवंडी में आयोजित किया गया है।

इस उद्घाटन के अवसर पर भारी संख्या में गणमान्य उपस्थित होने वाले है। इसलिए भिवंडी शहर में यातायात को विभिन्न स्थानों से डायवर्ट कर दिया गया है। इस बीच शहर में आने वाले वाहनों, एसटी बसों को शहर के बाहर रोक दिया गया है। इस संबंध में अधिसूचना परिवहन विभाग द्वारा जारी किया जा चुका है। इसके आलावा शहर के मुख्य मार्ग यातायात भी बंद रहेगा।

भिवंडी कोर्ट के बिल्डिंग की विशेषताएं:
* ग्राउंड प्लस तीन मंजिला भव्य भवन
* कुल क्षेत्रफल 7424.86 वर्ग मीटर
*119 हॉल और 16 जस्टिस चेम्बर्स
*महिला व पुरुष अधिवक्ताओं के लिए अलग बार रूम
* प्रशासनिक खर्च 38 करोड़ 15 लाख 70 हजार रूपये
* भवन निर्माण प्रारंभ 19 जून 2018
*30 अगस्त 2022 को भवन निर्माण का कार्य पूर्ण।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट