
विजयदशमी पर निकला पथ संचलन जगह-जगह हुआ पुष्प वर्षा से स्वागत
- राजेंद्र यादव, ब्यूरो चीफ, मध्यप्रदेश
- Oct 05, 2022
- 335 views
तलेन ।। बुधवार को विजय दशमी पर्व पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का नगर तलेन में पथ संचलन निकला। पथ संचलन सरस्वती शिशु विद्या मंदिर प्रांगण से प्रारंभ हुआ पथ संचलन नगर के प्रमुख मार्गो से होते हुए निकला।
पथ संचलन का नगर में जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। पथ संचलन पुनः सरस्वती विद्या मंदिर प्रांगण पहुंचा जहां पर कार्यक्रम की अध्यक्षता गौरी शंकर सेन ने की तथा मुख्य अतिथि के रूप में सज्जन सिंह राजपूत जिला सह शारीरिक शिक्षण प्रमुख उपस्थित थे। अतिथियों का परिचय नगर कार्यवाह रामकृष्ण यादव ने करवाया। श्री राजपूत ने अपने बौद्धिक में सामाजिक समरसता की दृष्टि से कहा कि समाज में किसी भी प्रकार जातिगत भेदभाव ना रहे।
हिंदू सारे बंधु है कोई उच्च न नीच, हम सब मिल हिंदू रक्षा करें समरसता मंत्रशिच । साथ ही उन्होंने , स्वदेशी, जैविक खेती करने का आवाह्न किया । तत्पश्चात संघ प्रार्थना के बाद कार्यक्रम का समापन हुआ ।
रिपोर्टर