घटिया निर्माण के चलते भुगतान के पहले ही टूट गई इंटरलॉकिंग
- देवराज मिश्र, ब्यूरो चीफ अयोध्या
- Oct 09, 2022
- 288 views
खंड विकास अधिकारी ने कहा जांच कर की जाएगी कार्यवाही ...
मिल्कीपुर, अयोध्या ।। मिल्कीपुर विकासखंड के परसवां ग्राम पंचायत में 6 माह पूर्व बनी इंटरलॉकिंग सड़क घटिया निर्माण के चलते पहली ही बरसात में जगह-जगह टूटकर धंस गई। बरसात ने ग्राम पंचायत के विकास कार्यों में की गई अनियमितता और मिलीभगत की पोल खोलकर रख दी है।ग्रामीणों का आरोप है कि ग्राम पंचायत द्वारा कराए गए अन्य विकास कार्यों में भी घटिया निर्माण कार्य को लेकर कई बार शिकायत की गई बावजूद इसके मिलीभगत कर घटिया निर्माण कार्य कराया गया।बीडीओ ने कहा कि जांच कर कार्यवाही की जाएगी।
परसवां ग्राम पंचायत में हाट बाजार से अस्थाई गौशाला तक आठ लाख रुपये की लागत से 110 मीटर इंटरलॉकिंग सड़क का निर्माण ग्राम पंचायत द्वारा 6 माह पूर्व कराया गया निर्माण कार्य में इस कदर अनियमितता बरती गई कि पहली ही बरसात में सड़क की दीवारें ढह गई और सड़क जगह-जगह धंस गई।दीवारों के निर्माण में नाम मात्र घटिया मसाले का प्रयोग किया गया है। ग्राम प्रधान पप्पू यादव से इस संबंध में बात की गई तो उन्होंने बताया टूटी सड़क की मरम्मत कराई जाएगी,अभी इसका भुगतान नहीं हुआ है।
खंड विकास अधिकारी मनीष कुमार मौर्य ने कहा कि भुगतान रोक दिया गया है। इसकी जांच कराई जायेगी घटिया निर्माण होने पर संबंधित पर कार्यवाही भी की जाएगी।
रिपोर्टर