भिवंडी के अंजठा कंपाउड व बाबला कंपाउड में पुनः मटका जुआर अड्डा शुरु

भिवंडी।। भिवंडी शहर के अंजठा कंपाउड और बाबला कंपाउड में पुलिस की लाख पाबंदी के बाद मटका जुआर अड्डा पुनः शुरू हो चुका है। हालांकि सपा विधायक रईस कासिम शेख द्वारा भिवंडी पुलिस उपायुक्त योगेश चव्हाण से शिकायत के बाद शहर के तमाम जुआर अड्डे पूरी तरह से बंद हो चुके थे। किन्तु 15 दिनो तक बंद रहने के पश्चात पुनः उसी जगह पर मटका जुआर अड्डे शुरू होना आश्चर्य व्यक्त किया जा रहा है। अंजठा कंपाउड के पुराने जुआर अड्डे पर पहले के भांति जुआरियों का जमावड़ा लगने लगा है। इसी तरह पाॅवर लूम कारखानों के बीच बसा बाबला कंपाउड में मटका माफिया वकायदे कार्यालय खोलकर जुआर अड्डा शुरू किया है‌ इसी क्षेत्र के प्रत्येक गल्ली में जुआर की चिट्ठी लिखने वाले राइडर्स सक्रिय है।

बाबला कंपाउड में मटका जुआर अड्डा को बंद करने के लिए शहर के विभिन्न पार्टी के लगभग आधा दर्जन पदाधिकारियो ने स्थानीय पुलिस थाना व भिवंडी पुलिस उपायुक्त कार्यालय में अपनी अपनी शिकायतें जमा की है। इसके बावजूद अवैध रूप से चल रहे जुआर अड्डे के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई। सपा विधायक रईस कासिम शेख शहर के तमाम जगहों पर चल रहे जुआर अड्डे को बंद करवाने के लिए विधानसभा में आवाज़ उठाई थी और भिवंडी सपा पदाधिकारियो के साथ भिवंडी पुलिस उपायुक्त योगेश चव्हाण से मुलाकात कर निवेदन पत्र सौंपा था। जिसके कारण तमाम जुआर के अड्डों पर पुलिस ने कार्रवाई कर बंद करवा दिया था। 

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट