
कुरियर कंपनी से काम करने वाले दो लोगों ने मिलकर तीन लाख रूपये का माल किया गबन
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Oct 12, 2022
- 308 views
भिवंडी।। कुरियर कंपनी में काम करने वाले डिलीवरी ब्वॉय और ड्राइवर मिलकर कुरियर के लिए रखा ग्राहकों के लगभग 3,01,160 रूपये माल चोरी करने की घटना घटित हुई है। जिसकी शिकायत कुरियर कंपनी में काम करने वाले अविनाश रामहरी माली ने नारपोली पुलिस थाना में दर्ज करवाई है। पुलिस के मुताबिक दिवा पेट्रोल पंप के सामने, मानकोली गांव में डेलिवरी लिमिटेड नामक कुरियर कंपनी है। इस कंपनी में सरफराज फैसल मोमिन डेलिवरी ब्वॉय और मायाराम राजाराम यादव ड्राइवर का काम करता था।23 अगस्त रात्रि 9 बजे के दरमियान दोनों ने मिलकर डिलीवरी के लिए आया लैपटॉप, टीवी वैक्यूम क्लीनर जूते, कपड़ा,मोबाइल कवर, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, खाद्य पदार्थ ऑटो फेशियल ज्वेलरी आदि लगभग 3,01,160 रूपये का माल अपने आर्थिक फायदे के ख़ातिर चोरी कर किया है। कुरियर कंपनी में काम करने वाले माली की शिकायत पर नारपोली पुलिस ने दोनों के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कर लिया है।
रिपोर्टर