
नवविवाहित के साथ मारपीट, पति सहित ससुराल पक्ष के सात लोगों पर FIR
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Oct 12, 2022
- 475 views
भिवंडी।। नवविवाहित के चरित्र पर शंका कर उसके पति व ससुराल पक्ष द्वारा प्रताड़ित कर मारपीट करने की घटना भिवंडी के दिवान शाह दरगाह परिसर में घटित हुई है। इस घटना में नवविवाहित गंभीर रूप से जख्मी होने से उसका रक्त स्राव भी शुरू हो गया। जिसका उपचार एक निजी अस्पताल में चल रहा है। पीड़ित नवविवाहित की शिकायत पर भोईरवाडा पुलिस ने उसके पति सहित सास, ससुर, ननद, देवर कुल सात लोगों के खिलाफ भादंवि की धारा 313,498(अ),323,504,506,501,34 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक दिवान शाह दरगाह रोड़ पर स्थित हुसैन आर्केड के दूसरे मंजिल पर रहने वाले श्रीमति सायरा नौशाद सय्यद (26) को मई 22 से 18 अक्टूबर 2022 के दरमियान उसके पति नौशाद, ससुर मजबूब अली सय्यद, सास परवीन कौसर,देवर नुमान अली, अदनान सय्यद, ननद हीना सय्यद, तुबा सय्यद ने मिलकर, मामूली बात को भी लेकर गाली गौलाज करते। यही नहीं उसके चरित्र पर लांछन लगाते और दहेज में मोटरसाइकिल लाने की मांग कर तंग किया जा रहा था। अक्टूबर 17,18 को उसके पति नौशाद सय्यद ने उसका बाल पकड़ कर बेरहमी तरीके से मारा और घर से बाहर निकाल देने की धमकी दी। ससुराल पक्ष द्वारा पीड़ित महिला सायरा नौशाद सय्यद की शिकायत पर भोईरवाडा पुलिस ने ससुराल पक्ष के सभी सदस्यों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। जिसकी आगे की जांच सहायक पुलिस निरीक्षक आर.पी.दराडे कर रहे है।
रिपोर्टर