
दो दिन के भीतर पालिका ने तोडी दो इमारतें
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Oct 13, 2022
- 373 views
भिवंडी।। भिवंडी पालिका के परिसीमा अंर्तगत निरंतर मिल रही अवैध बांधकाम संबंधी शिकायतों के बाद पालिका प्रशासक व आयुक्त विजय कुमार म्हसाल व अतिरिक्त आयुक्त ओमप्रकाश दिवटे ने अवैध निर्माणों पर सख्त कार्रवाई करने के लिए सभी वार्ड अधिकारियों को निर्देश जारी किया है। जिसके फलस्वरूप उपायुक्त (अतिक्रमण) दीपक पुजारी के मार्गदर्शन में प्रभाग समिति क्रमांक दो के सहायक आयुक्त फैसल तातली के नेतृत्व में अतिक्रमण पथक की टीम ने अवैध व धोखादायक इमारतों पर निरंतर हथौड़ों की बारिश कर रहे है। लगातार हो रही कार्रवाई से बिल्डरों व अवैध मकान बनाने वालों में हड़कप मचा हुआ है। बतादें की प्रभाग समिति क्रमांक दो के सहायक आयुक्त फैसल तातली को प्रभाग समिति क्रमांक एक के सहायक आयुक्त दिलीप खाने की गैर हाजिरी में प्रभाग समिति एक का भी अतिरिक्त चार्ज मिला है। अवैध व धोखादायक इमारतों पर गाज गिराने में माहिर माने जाने वाले फैसल तातली व उनकी अतिक्रमण पथक की टीम ने दो दिन के भीतर एक अवैध बांधकाम व एक धोखादायक इमारत को पूरी तरह से तोड़ दिया है। पालिका से प्राप्त जानकारी के अनुसार नागांव परिसर के मौलाना आजाद नगर स्थित मकान नंबर 6 के मालिक सईद अख्तर शौकत अली ने अपना पुराना मकान को तोड़ कर उसी जगह पर पालिका प्रशासन से किसी प्रकार का परमिशन ना लेते हुए अवैध प्रमाणे आरसीसी इमारत बनाने का काम शुरू किया था। जिसकी शिकायत मिलने पर प्रभाग समिति क्रमांक एक के अतिरिक्त चार्ज संभाल रहे सहायक आयुक्त फैसल तातली ने अतिक्रमण पथक व तोडू दस्ते के साथ पहुंचकर निर्माणाधीन आरसीसी इमारत को तोड़ दिया। इसी तरह शांतिनगर रोड़ पर स्थित अति धोखादायक व जर्जर इमारत मकान जो रोड़ चौड़ीकरण में बाध्या उत्पन्न कर रही थी। आज निजी मजदूरों को लेकर पुराने मकान को तोड़ने का काम शुरू करवाया है। वही पर प्रभाग समिति एक के बीट निरीक्षक विराज भोईर, सहायक बीट निरीक्षक हनुमान म्हात्रे, रविंद जाधव अपने दलबल के साथ मौजूद थे।
रिपोर्टर