सिसौड़ा पंचायत के मुखिया प्रदीप कुमार सिंह के नेतृत्व मे छात्रों ने निकाला स्वच्छता जागरूकता प्रभात फेरी

राजीव कुमार पाण्डेय


रामगढ़ कैमूर ।। महात्मा गांधी के सपनों को साकार करने स्वच्छ गांव समृद्ध गांव बनाने के उद्देश्य के साथ सिसौड़ा गांव के छात्र -छात्राओं ने रविवार सुबह पांच बजे से लेकर छः बजे तक स्वच्छता प्रभात फेरी निकाला।प्रभात फेरी पंचायत के मुखिया प्रदीप कुमार सिंह के निर्देशन नेतृत्व मे निकाला गया।

वीडियो न्यूज के लिए लिंक पर क्लिक करे

वहीं प्रभात फेरी के दरम्यान छात्र - छात्राएं नारे जैसे" सभी रोगों की एक दवाई घर- गांव मे रखो साफ सफाई",भारत स्वच्छ बनेगा तो, हर घर मे खुशहाली होगी , जय स्वच्छता जैसे अनेकों नारा लगाते दिखें।साथ ही उपस्थित बच्चियों का कहना है कि सरकार लाखों रुपए खर्च कर के शौचालय निर्माण करवा और प्रोत्साहन राशि दे रही है जिसके घर मे शौचालय है वे भी खुले मे शौच कर रहे हैं गांव सड़क के किनारे बसा है हजारों लोग प्रतिदिन सड़क से गुजरते हैं पैदल राहगीरों मे खासकर गांव के लोगों को अनेकों प्रकार के कष्टों का सामना करना पड़ता है लेकिन गांव की बदनामी का डर किसी के मन मे जगह नहीं बना रहा है जब तक हमारे गांव के अभिभावक यह खुले मे सड़क किनारे गंदगी करना , गांव के गलियों मे यत्र तत्र कूड़ा फेकना बंद नही कर देते हमलोग प्रण लिए हैं कि इसी तरह हमलोग नियमित रूप से प्रभात फेरी निकालते रहेंगे।वहीं मार्च रैली मे उपस्थित पंचायत के मुखिया ने कहा कि लोग खुले मे शौच करना बंद करें इससे अनेकों प्रकार का रोग पैदा होता है।हजारों लाखों रुपए अस्पताल मे दवाई के खर्च में लगा देते हैं।अगर उसी मे से कुछ पैसों से पहले ही शौचालय निर्माण कार्य कर खुले मे शौच करना बंद कर देंगे तो अस्पताल मे खर्च होने वाले पैसों से मुक्ति मिलेगी सरकार भी शौचालय निर्माण के बाद प्रोत्साहन राशि दे रही है केवल हिम्मत और त्याग से सही निर्णय लेना है कि हमे कौन से कार्य करने से लाभ होने वाला है आगे कहते हुए कहा कि एक आदमी बाहर गंदगी करता है और मक्खी के माध्यम से हम कई लोग बीमारी के शिकार बनते हैं गलत कार्य कोई और करता है भुक्त भोगी कोई और बनता है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट