
महापरिवर्तन आंदोलन की समीक्षात्मक बैठक का आयोजन
- आशुतोष कुमार सिंह, ब्यूरो चीफ बिहार
- Oct 17, 2022
- 461 views
भभुआ कैमूर ।। महापरिवर्तन आंदोलन जिला कैमूर की बैठक कैमूर प्रभारी किन्नू उपाध्याय के नेतृत्व में आयोजीत की गई ।जिसमें नवंबर माह या दिसंबर में कैमूर जिला के दौरे का आयोजन किया जाएगा इसी के संदर्भ में गहन विचार विमर्श किया गया और समिति के सदस्यों को जिम्मेदारी दिया गया। उक्त बैठक में महापरिवर्तन आंदोलन के प्रेरणास्रोत माननीय वी. के. सिंह (आई. पी. एस) वर्तमान पंजाब सरकार सलाहकार, डी. जी.भूतपूर्व तेलंगाना ने कहा कि गांव - गांव जाकर घूमकर बिहार को गौरवशाली राज्य बनाने के लिए लोगों को जागरूक कर रहे हैं इसी क्रम में नवंबर या दिसम्बर में कैमूर जिला का दौरा करने जा रहे हैं ।उन्होंने बिहार को प्रभावशाली राज्य बनाने के लिए एकजुट होने का आह्वान किया,सभी ग्राम में ग्राम विकास समिति का गठन होना चाहिए जाति, धर्म, भाई भतीजावाद, राजनीतिक व प्रशासनिक क्षेत्र से दूर रहना चाहिए।वहीं बैठक के दरम्यान महापरिवर्तन आंदोलन के बिहार प्रभारी श्रीकांत पांडेय ने कहा कि स्वास्थ्य व स्वच्छता अभियान चलाया जाना चाहिए,शिक्षा का प्रचार - प्रसार होना चाहिए ।आगे कहते हुए उन्होंने कहा कि बिहार बदहाली गरीबी भुखमरी बेरोजगारी से त्रस्त है हमें बिहार के विकास के लिए एकजुट होकर प्रयास करते रहना चाहिए, जाति, धर्म, स्वास्थ्य से हटकर चुनाव में प्रत्याशी को वोट देना है।राजनीतिक दल, चमत्कारी नेता अथवा जातिगत नेताओं के नाम पर मत देकर धोखा नहीं खाएं।वहीं महापरिवर्तन आंदोलन के सह प्रभारी एस. ए .खान ने कहा कि बिहार को भ्रष्टाचार मुक्त करना है तो पहले बिहार वासियों को सजग होना पड़ेगा कहीं अगर कोई नेता या प्रशासनिक अधिकारी गलत करता है तो एकजुट होकर उसका विरोध करना है, तभी जाकर बिहार में परिवर्तन आएगा ।
रिपोर्टर