सोनहन से अपहृत बालक गोवा में बरामद,लोग कर रहे कैमूर एसपी की सराहना
- आशुतोष कुमार सिंह, ब्यूरो चीफ बिहार
- Oct 17, 2022
- 331 views
राजीव कुमार पाण्डेय
भभुआ कैमूर ।। सोमवार को कैमूर एसपी राकेश कुमार ने सोनहन से अपहृत किए गए एक बालक की सकुशल बरामदगी को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस की।13 अक्टुबर को सोनहन थाना अन्तर्गत ग्राम पईया के जयप्रकाश सिंह पिता ज्वाला प्रसाद सिंह द्वारा सोनहन थाना को एक लिखित आवेदन दिया गया कि इनके पुत्र शुभम कुमार उम्र करीब 15 वर्ष अपने घर से घरेलु समान खरीदने हेतु 10 अक्टुबर को कुदरा गया था,जो वापस लौटकर घर नही आया। इस संबंध में अपहृत के पिता के लिखित आवेदन के आधार पर सोनहन थाना कांड
संख्या-671/22,13/10/22अंकित कर पुलिस द्वारा त्वरित अनुसंधान की जा रही थी कि इसी क्रम में 13 अक्टुबर की रात्रि करीब 08:30 बजे अपहृत शुभम कुमार के पिता जयप्रकाश सिंह के मोबाईल पर लगतार एक संदिग्ध मोबाईल नम्बर से फोन कर पाँच लाख रूपया की फिरौती की माँग की जाने लगी जिसकी सूचना अपहृत के पिता जयप्रकाश सिंह द्वारा पुलिस को दी गयी । अपहरणकर्ताओं द्वारा अपहृत के पिता से लगतार फिरौती के मॉग करने पर कांड की गंभीरता को देखते हुये कैमूर एसपी राकेश कुमार द्वारा भभुआ डीएसपी के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया | इस गठित विशेष टीम में थानाध्यक्ष सोनहन एवं प्रभारी डी०आई०यू० भभुआ को सम्मिलित किया गया। गठित विशेष टीम द्वारा तकनिकी एवं वैज्ञानिक अनुसंधान कर त्वरित कार्रवाई करते हुये कांड में अपहृत शुभम कुमार को गोवा प्रदेश स्थित पोन्डा थाना क्षेत्र से सकुशल बरामद करते हुये दो अपहरणकर्ता 1. अक्षय सिंह पिता बृजबिहारी सिंह, 2 शिबु कुमार सिंह, पिता मनोज कुमार सिंह दोनो ग्राम गौरी, थाना करहगर, जिला रोहतास को फिरौती मांगने में उपयोग किया गया मोबाईल के साथ गिरफ्तार किया गया। इस प्रकार पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई / तकनिकी अनुसंधान करते हुये कांड का सफल उद्भेदन किया गया हैं।अभियुक्तों के पास से तीन मोबाईल जब्त किया गया है,एवं शुभम कुमार को सुरक्षित बरामद कर लिया है।
रिपोर्टर