अवैध इमारतों को सामाग्री पहुँचाने वाले वाहनों का जब्तीकरण व नीलामी करने का उपायुक्त दीपक पुजारी ने दिया आदेश

भिवंडी।। भिवंडी मनपा के पांचों प्रभाग समितियों में लगभग 150 अवैध इमारतें व मकान निर्माणाधीन अवस्था में है। कुछ के काम तो पांच से सात मंजिल तक काम पूरा हो चुका है तो कुछ के प्लिथ का काम शुरू है। ऐसे निर्माण पर अंकुश लगाने के लिए पालिका आयुक्त विजय कुमार म्हसाल ने सख्त रवैया अपनाते हुए सभी वार्ड अधिकारियों को कार्यवाही करने के लिए निर्देश दिया है, इसके साथ -साथ नागरिकों को आह्वान करते हुए कहा है कि अवैध इमारतों में फ्लैट ना खरीदे, नहीं आर्थिक नुकसान हो सकता है क्योंकि ऐसे इमारतों को निष्कासित करने के लिए प्रभाग स्तर पर काम शुरू है।

पालिका के उपायुक्त दीपक पुजारी ने आम नागरिकों को जाहिर आह्वान करते हुए कहा कि दिवाली के सार्वजनिक छुट्टी में अवैध इमारतें बनाई जा सकती है। हालांकि निर्माण की जानकारी मिलने पर पूर्व की भांति जब्त की गई संपत्ति को दंड लगाकर छोड़ दिया जाता था। किन्तु अब ऐसा होने वाला नहीं है। अगर अवैध इमारतों के निर्माण में सहयोग करने वाले वाहन व साहित्य पायी जाती है तो जब्त की कर उसका नीलामी कर दी जायेगी।
प्रभाग स्तर पर निर्माणाधीन अवैध इमारतों पर अंकुश नही लग पा रहा है और ना ही डीपीएल पूरा किया जाता है। कुछ इमारतों का डीपीएल पूरा कर तोड़ने का काम प्रभाग स्तर पर शुरू है। वही पर उन्होंने इशारा करते हुए कहा कि पालिका सीमा अंर्तगत अवैध निर्माण की शिकायत मिली व अगर दिखाई पड़ी तो अवैध इमारत धारक वर नियमानुसार कार्रवाई कर पुलिस गुनाह दाखिल‌ करवाया जायेगा और निर्माणाधीन स्थल से साहित्य व सामग्री भी जब्त होगी । वही पर अवैध निर्माण में सहयोग करने वाले अथवा उनको साहित्य पहुंचाने वाले वाहन, मिक्सर वाहन का परवाना को आरटीओ कार्यालय मार्फ़त पूरी तरह से रद्द करवा दिया जायेगा। इसके पूर्व ऐसे वाहनों पर दंड लगाकर छोड़ दिया जाता था किन्तु अब ऐसा नहीं होगा। अब ऐसे वाहनों को जब्त कर नीलामी भी कर दी जायेगी‌।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट