पानी की लड़ाई में गई युवक की जान दूसरे के खिलाफ मामला दर्ज

भिवंडी।। एक ही इमारत में रहने वाले दो युवकों में पानी को लेकर हुए झगड़े में दूसरे मंजिल से गिरने से एक युवक की मौत और दूसरे युवक को गंभीर चोटें लगने की घटना कटाई गांव में घटित हुई है। वही पर निजामपुरा पुलिस ने घायल युवक के विरूद्ध भादंवि की धारा 304, 323,504 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक कटाई गांव स्थित चाचा लाईफ स्टाईल यूनिट -2 नामक बिल्डर के दूसरे मंजिल पर मृतक सादीक कासिम अंसारी (26) और तुषार सिंह रहते थे। कल रात्रि साढ़े दस बजे के दरमियान सादीक कासीम अंसारी और तुषार सिंह में पानी को लेकर आपसी झगड़ा हुआ। इस झगड़े में तुषार सिंह ने सादीक कासीम अंसारी के शर्ट का कलर पकड़कर गाली गलौज व धक्कामुक्की की। जिसक कारण दोनों इमारत के दूसरे मंजिल से नीचे गिर पड़े। इस घटना में सादीक कासीम अंसारी के सिर, नाक व गुप्तांग में चोट लगने से घटना स्थल पर मौत हो गई। वही पर तुषार सिंह भी जख्मी हुआ है। निजामपुरा पुलिस ने मृतक के भाई हदीश कासीम शेख की शिकायत पर तुषार सिंह के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। जिसकी आगे की जांच पुलिस उप निरीक्षक आशीष पवार कर रहे है‌।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट