भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व विधायक चंद्रशेखर बावनकुले का भिवंडी दौरा कल तीन दिनों तक करेंगे जिले का दौरा

भिवंडी।। भाजपा के महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व विधायक चंद्रशेखर बावनकुले शुक्रवार 4 नवंबर से ठाणे जिले के तीन दिवसीय दौरे पर आ रहे है।भिवंडी से कल जिसकी शुरुआत होने वाली है। प्रदेश अध्यक्ष बावनकुले का दौरा पदाधिकारियो व कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर संघटन को मजबूत करने के लिए है।गौरतलब हो कि प्रदेश अध्यक्ष बावनकुले शुक्रवार 4 नवंबर को भिवंडी शहर से अपने दौरे की शुरुआत करेंगे। इस दौरे में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा बाइक रैली, जिला संगठन बैठक, सोशल मीडिया बैठक, धन्यवाद मोदीजी कार्यक्रम के तहत दो लाभार्थियों के घर मुलाकात भी करेगें। बूथ समिति की बैठकों के साथ युवा वाॅरियर शाखाओं का भी उद्घाटन करेंगे।साथ ही विभिन्न सामाजिक कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। उनके दौरे को सफल बनाने के लिए ठाणे भाजपा जिलाध्यक्ष समेत भाजपा पदाधिकारी प्रयास कर रहे है। प्रदेश अध्यक्ष बावनकुले शुक्रवार 4 नवंबर को भिवंडी लोकसभा क्षेत्र में विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। सुबह 11.30 बजे सिटी सेंटर धामणकर नाका से गोपाल नगर तक बाइक रैली का आयोजन किया जायेगा। वही पर दोपहर बारह बजे गोपाल नगर के पाटीदार हॉल में जिला संगठन बैठक में शामिल होंगे और कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन करेंगे। अपराह्न 3:50 बजे सन रियल्टर्स, लक्ष्मण म्हात्रे चौक टेमघर पाड़ा और शाम 6:05 बजे हनुमान नगर ताडाली रोड़ पर धन्यवाद मोदीजी अभियान के तहत लाभार्थियों के घरों का दौरा करेंगे। दोपहर 4.15 बजे शांतिनगर, गोविन्द नगर में बूथ कमेटी की बैठक होगी और 4.55 बजे सामाजिक कार्यक्रमों में उपस्थिति तथा शाम 5.20 बजे मानसरोवर में युवा वाॅरियर शाखा का उद्घाटन करेंगे। इस प्रकार की जानकारी भिवंडी भाजपा मीडिया प्रभारी पी.डी.यादव ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट