नशे के सौदागर का कहर मारपीट करके सुलाया मौत की नींद
- आशुतोष कुमार सिंह, ब्यूरो चीफ बिहार
- Nov 05, 2022
- 565 views
संवाददाता कुमार चन्द्र भूषण तिवारी की रिपोर्ट
कैमूर ।। कुदरा नशे के सौदागर ने मारपीट कर एक नशेड़ी को सुलाया मौत की नींद।स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार मृतक लक्की सेठ जो की चाय की दुकान चलाता था, और नशे की लत लग चुका था जोकि गांजा और ड्रग्स का भी सेवन करता था। मृतक के पिता अशोक सेठ ने बताया कि शनिवार सुबह कुदरा बाजार स्थित चैता मुहल्ला निवासी विकास सिंह द्वारा हमारे पुत्र लक्की सेठ को घर से पकड़ कर कुदरा भभुआँ रोड स्थित कझार घाट नदी के पास ले जाया गया। जहां की हमारे पुत्र के साथ विकास सिंह द्वारा मारपीट किया गया। मारपीट होने के बाद अचेत अवस्था में हमारा पुत्र भागते हुए कुदरा भभुआँ रोड स्थित सूर्यवंशी मैरीज हॉल के पास गिर पड़ा जहां की अपनी माता से बताया कि विकास सिंह एवं कुछ अन्य लोगों के द्वारा मेरे साथ बुरी तरह से मारपीट किया गया। परिजनों द्वारा अस्पताल ले जाने की कोशिश किया गया, पर व्यक्ति की मौत हो गया।परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। लोगों से मिली जानकारी के अनुसार विकास सिंह जो कि नशे का कारोबारी है। पूर्व में भी उसके विरुद्ध कुदरा थाने में अनेकों मामला दर्ज हो चुका है। परिजनों द्वारा मामले की जानकारी थाना प्रशासन को दिया गया। मामले की जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष संजय कुमार द्वारा स्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया गया, एवं पंचनामा करते हुए शव को अंत्य परीक्षण हेतु सदर अस्पताल भभुआ भेज दिया गया। थानाध्यक्ष द्वारा बताया गया कि मृतक के परिजनों द्वारा कुछ लोगों के विरुद्ध मारपीट कर मौत की नींद सुलाने का मामला बताया जा रहा है। मामला जानकारी में आने के बाद से ही जांच पड़ताल जारी है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का स्पष्टीकरण हो पाएगा। जो भी कसूरवार होगा उसे बख्शा नहीं जाएगा।
रिपोर्टर