कचरा नगरी बनी भिवंडी चारों तरफ फैली है दुर्गंध

भिवंडी।। भिवंडी पालिका ने कचरा उठाने वाले निजी ठेकेदार आर.एन.इंफ्रा प्रोजेक्ट प्रा.नामक कंपनी को प्रशासन ने लगभग 10 करोड़ रूपये कीमत के वाहन जिसमें लगभग 50 घंटा गाडियां एवं 23 रेफ्युज कलेक्टर, जेसीबी सहित अन्य साहित्य को मात्र एक रूपये वार्षिक किराऐ पर देकर स्वच्छता की जिम्मेदारी सौंपी है। यही नहीं इस कंपनी को प्रति टन कचरा उठाने के एवज में 1229 रूपये के हिसाब से बिल का भी भुगतान करती रही है। सुत्रों की माने तो शहर में 384 पाॅईटो पर दररोज लगभग चार सौं टन कचरा इकठ्ठा होता है। निजी ठेकेदार द्वारा तय पाॅईटो से कचरा ना उठाने पर पालिका प्रशासन ने प्रति पाॅइंट प्रमाणे 200 रूपये का आर्थिक दंड लगाने का प्रावधान भी रखा है। इसके बावजूद शहर में समयानुसार कचरा नहीं उठाने से दुर्गंध फैली हुई है। बतादें कि शहर विभिन्न क्षेत्रों में पिछले कई दिनों से समयानुसार कचरा नहीं उठाया जा रहा है। जिसके कारण कचरा पॉइंटों पर भारी मात्रा में कचरा इकठ्ठा व बिखरा है। सोसाइटी, मुख्य सड़कों एवं चौराहों के किनारे बने पाॅइंटों पर कचरा बिखरा होने तथा इसमें से निकलती दुर्गंध से नागरिकों का स्वास्थ्य खतरे में पड़ गया है। अधिकारी व कर्मचारी सड़कों के किनारे कचरा जलाकर नष्ट्र करते हुए दिखाई पड़ते है।

 सुत्रों की माने तो कचरा ठेकेदार को भुगतान नही होने से कचरा उठाने में लापरवाही बरत रहा है। पालिका के जबाबदार अधिकारी भी अपनी खामोशी बना कर रखे हुए है। इस लापरवाही के कारण स्वच्छ भारत अभियान की धज्जियां उड़ रही है। मनपा सूत्रों की माने पालिका के खस्ताहाल राजस्व के कारण कचरा ठेकेदार को पिछले तीन से चार महीने से बिलों‌ का भुगतान नही हुआ है। जिसके कारण ठेकेदार को गाडियों में डीज़ल भरने तक पैसा नहीं होने के कारण जेसीबी, डंपर जैसे वाहन का इस्तेमाल बंद कर दिया है और छोटी घंटा गाडियां से जीतना संभव होता है उतना ही कचरा उठाता है। जिसके कारण शहर में कचरे का अंबार लगा है। इस समस्या को देखते हुए भिवंडी सपा के महासचिव जावेद अंसारी ने पालिका आयुक्त विजय कुमार म्हसाल को शहर में फैले कचरा को तत्काल उठाने की व्यवस्था व साफ करवाने के लिए निवेदन पत्र देकर मांग किया है। मुख्य सफाई निरीक्षक जे.एम. सोनवणे के बताया कि कई दिनों से कचरा पाॅईटों से कचरा नहीं उठाने के कारण संबंधित ठेकेदार को नोटिस देने की प्रक्रिया शुरू है। 

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट