
आरपीएफ प्रशासन के द्वारा लोगों को किया गया जागरूक
- आशुतोष कुमार सिंह, ब्यूरो चीफ बिहार
- Nov 11, 2022
- 337 views
भभुआ कैमूर ।। जिला के मोहनियाँ स्थित भभुआँ रोड स्टेशन शुक्रवार को आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक सासाराम प्रदीप कुमार रावत के नेतृत्व में, आरपीएफ भभुआँ रोड द्वारा भभुआँ रोड स्टेशन के दोनों तरफ आउटर सिग्नल एरिया तक, स्थानीय बस्ती में जाकर आसपास के स्थानीय लोगों के बीच बैनर, पोस्टर,पम्पलेट,लाउड हेलर के माध्यम से स्थानीय लोगों, व आने जाने वाले लोगों के बीच जागरूकता अभियान चलाया गया। जिसमें रेलवे ट्रैक को अनधिकृत रूप से पार नहीं करने, हमेशा बनाए गए व अधिकृत रास्ते का प्रयोग करने व "जीवन अमूल्य है, इस बाबत लोगों को जागरूक किया गया। लाउड हेलर के माध्यम से लोगों को जागरूक करते हुए बताया गया कि, किसी भी परिस्थिति में रेलवे ट्रैक को पार न करें। क्योंकि वर्तमान में इस ग्रैंड कॉर्ड सेक्शन में भभुआँ रोड एरिया में पांच लाइनों में लगातार गाड़ियों का आवागमन जारी है। जहां पर गाड़ियां 120 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से भी ज्यादा गति से गुजर रही है। जीवन अमूल्य है व घर पर आपकी कोई प्रतीक्षा कर रहा है इसका हमेशा ध्यान रखें, तथा रेलवे द्वारा बनाए गए नियम कानून का पालन करें। और स्वयं सुरक्षित रहते हुए रेलवे के परिचालन को भी सुरक्षित बनाएं।इस अभियान में उप निरीक्षक विक्रमदेव सिंह,सहायक उप निरीक्षक रमेश प्रसाद,प्रधान आरक्षी संतोष सिंह,आरक्षी अभिषेक यादव,कैसर जमाल खान आदि व जीआरपी भभुआँ रोड के अधिकारी व स्टाफ शामिल रहे।आरपीएफ भभुआँ रोड द्वारा डोर टू डोर कैम्पेन चलाकर लोगों को जागरूक कर एक संदेश दिया गया कि किसी भी परिस्थिति में अनाधिकृत रूप से रेलवे ट्रैक को पार न करें।आरपीएफ के इस पहल को समाज के प्रबुद्घ लोगों द्वारा बहुत ही सराहना किया गया।
रिपोर्टर